मध्य प्रदेश में नयी आबकारी नीति : शिवराज बोले-"नैतिक प्रतिबंध लगाया", उमा ने बताया-"ऐतिहासिक"

उमा भारती ने कहा, “नयी नीति से मैं बहुत खुश हूं. मुझे आत्म-संतोष है. मुख्यमंत्री ने मेरे मन की कामना पूरी की है. ऐसी आबकारी नीति भारत के किसी भी राज्य में नहीं है.”

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नयी आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगाया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने नयी आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जन-कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. चौहान यहां रवींद्र भवन में प्रदेश की ‘मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति' लाने पर अपने अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर रोक लगाई गई है. दुर्घटनाएं रोकने और समाज-सुधार की दृष्टि से यह बड़ा कदम है."

उमा भारती मां, बहन, बेटी और मित्र
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मैं मां, बहन, बेटी और मित्र के रूप में देखता हूं. दीदी को कभी निराश नहीं करूंगा. माता-बहनों और बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ मैंने और दीदी ने मिल कर कार्य किया है. इसी का परिणाम लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है. चौहान ने कहा, “मैं वर्षों से उमा दीदी के साथ काम करता आया हूं. दीदी जगत-कल्याण के लिए कार्य करती हैं. वे अन्याय कभी सहन नहीं करती हैं. समाज-सुधारक हैं. नशा मुक्ति, गाय की रक्षा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं. सरस्वती उनके कंठ में विराजमान हैं.”

सदैव दीदी का आशीर्वाद मिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों के खाते में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये डाले जाएंगे. चौहान ने कहा कि मैं दीदी के सुझावों पर हमेशा कार्य करूंगा. अच्छे कार्यों के लिए मुझे सदैव दीदी का आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. उनकी प्रेरणा से ही मैं यह कार्य कर पाया हूं. बेटी और बहन के कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किये जाएंगे. इस अवसर पर उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने नयी आबकारी नीति लाकर ऐतिहासिक कार्य किया है. इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

Advertisement

बिना किसी डर के दंडित करना चाहिए
उमा भारती ने कहा, “नयी नीति से मैं बहुत खुश हूं. मुझे आत्म-संतोष है. मुख्यमंत्री ने मेरे मन की कामना पूरी की है. ऐसी आबकारी नीति भारत के किसी भी राज्य में नहीं है.” भारती ने कहा कि नयी नीति में शराब पीकर वाहन नहीं चला सकते हैं और न ही सड़क पर चल सकते हैं. यह नीति ऐसे हालात पैदा कर देगी कि लोग शराब छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे. समाज की मर्यादा रखने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि नीति का पालन कराना प्रशासन के साथ जन-प्रतिनिधियों की भी बड़ी जिम्मेदारी है. पुलिसकर्मियों का समर्थन करते हुए भारती ने कहा, ‘‘पुलिस को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को बिना किसी डर के दंडित करना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो."

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"...मैं भयभीत हो गई" : होली पर हुई घटना के बारे में जापानी महिला ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
"...भ्रष्टचारी महसूस करें कि वे कानून से ऊपर नहीं" : जांच का सामना कर रहे विपक्षी नेताओं पर भाजपा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान
Topics mentioned in this article