झारखंड में नया चुनावी मोर्चा तैयार, दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर बना 'झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा'

झारखंड (Jharkhand) में आजसू (AJSU) पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलएम) का गठन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमित यादव मोर्चा के मुख्य सचेतक होंगे.
रांची:

झारखंड (Jharkhand) में आजसू (AJSU) पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलएम) का गठन किया. इसका उद्देश्य राज्य के ज्वलंत मुद्दों को उठाना है. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और पार्टी विधायक लमोदर महतो, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष कमलेश सिंह और दो विधायकों--सरयू राय तथा अमित यादव ने यहां एक समारोह में यह नया मोर्चा बनाया.

भगवा कपड़ों में विधानसभा पहुंचे चार राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा के विधायक

झारखंड में रघुबर दास के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे राय ने कहा, ‘‘ गठबंधन बनाने का उद्देश्य झारखंड से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को राज्य विधानसभा में उठाना है. सुदेश महतो हमारे नेता होंगे, जबकि अमित यादव मोर्चा के मुख्य सचेतक होंगे.''

Jharkhand Panchayat Election: झारखंड में बिना OBC आरक्षण के जल्द होगा पंचायत चुनाव

विधानसभा में मोर्चा के सभी विधायक एक साथ बैठेंग. इनके बैठने के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग स्पीकर से की जाएगी. इसके लिए सोमवार को मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर से मिलेगा. 

Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma