बंगाल में बनेंगे नए जिले, राज्य सरकार ने केंद्र से की IAS, IPS अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को केन्द्र सरकार को पत्र लिखने का फैसला किया है. इस पत्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार केन्द्र से अनुरोध करेगी कि प्रशासन जिलों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है, तो ऐसे में राज्य के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राज्य में इस समय 23 जिले हैं और अब जिलों का पुनर्गठन किया जा रहा है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाने से जुड़ा पत्र केन्द्र को लिखने का फैसला किया है. इस पत्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार केन्द्र से अनुरोध करेगी कि प्रशासन जिलों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है, तो ऐसे में राज्य के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए. राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि कुछ पड़ोसी राज्यों में, जो पश्चिम बंगाल से छोटे हैं उनमें इस राज्य की तुलना में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संख्या अधिक है.

ये भी पढ़ें-  MP : खरगोन हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार ने जारी की 1 करोड़ रुपये की राशि

चटर्जी ने कहा कि प्रशासन को अधिक कुशलता से चलाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) और पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिकारियों की एक समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.  "हमारे पास 23 जिले हैं और जिलों का पुनर्गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यूएसपीसी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के लिए नए आईएएस और आईपीएस कैडर के आवंटन को बढ़ाने के लिए कहा है क्योंकि हमारे पास और जिले होंगे."

Advertisement

चटर्जी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मुख्य रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनुबंधित अस्थायी श्रमिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग में कुल 11,551 रिक्तियों को भरने का भी फैसला किया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के 342 रिक्त पदों पर भी भर्ती होगी.

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कई और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: सड़कों पर वाहनों की भीड़, यातायात नियमों की अनदेखी, अलकनंदा में Traffic की जानलेवा बदइंतजामी
Topics mentioned in this article