नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से जनहानि, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात आम दिनों की तरह ही यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे. किसी को अपने घर जाना था, तो कोई महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. यात्रियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी और हर कोई प्लेटफॉर्म पर बस अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. हालांकि रात 9:30 बजे अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते कुछ ही देर में भगदड़ मच गई. हर जगह से चीखने की आवाजे आने लगी, हर कोई बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. अफरातफरी का माहौल कई देर तक बना रहा. रात 10 बजे हुई इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को दिल्ली अलग-अलग अस्पातलों में भर्ती कराया गया है.
- प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
- भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं.
- रेलवे ने मृतकों के परिवार वालों के 10-10 लाख मुआवजा देन का ऐलान किया.
- गंभीप रुप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे,
- सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रर्थना की है.
पीएम, नरेंद्र मोदी
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं: राष्ट्रपति
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू
घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. केंद्रीय गृह ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन भी की है.
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह
ये खबर अत्यंत दुखद : राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें : प्रियंका गाधी वाड्रा
कांग्रेस सांसद, प्रियंका गांधी वाड्रा
दुखद एवं पीड़ादायक: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है.
आप राष्ट्रीय संयोजक, अरविंद केजरीवाल
एसआईटी से स्वतंत्र जांच हो: ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की. ओवैसी ने कहा कि ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए.''