LNJP अस्पताल के बाहर 'सांस' लेती उम्मीदें... इन तस्वीरों से समझिए आखिर किस दर्द से गुजर रहे हैं पीड़ितों के परिजन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद अपनों को खोने का दर्द

नई दिल्ली:

LNJP (लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल) के बाहर बीते 12 घंटे से ज्यादा समय से अपनों की सुध लेने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई इस उम्मीद में LNJP अस्पताल के बाहर बैठा है कि क्या पता कोई करिश्मा हो और उन्हें सूचना मिल जाए कि उनके परिजन इस हादसे के बाद अब सुरक्षित हैं. इस इंतजार में घंटे दर घंटे बीत रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि अभी भी सांस ले रही है. ये वही उम्मीद है जिसके सहारे अपनों के इंतजार में बैठे लोग कई घंटों से बगैर कुछ खाए पिए एक टक उस रास्ते को देख रहे हैं जहां से अस्पताल के स्टाफ की टीम अपने साथ एक लिस्ट लेकर आती है, जिसमें ये बताया जाता है कि अब उनके पास किन नए मरीजों को लाया गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात जिस तरह से भगदड़ मची और उसके बाद जैसे हालात बने, उसे लेकर प्रशासन ने भी अपना पक्ष सामने रख दिया है. प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए इस घटना में घायल हुए लोगों को LNJP समेत दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. लेकिन कौन कहां भर्ती है और भर्ती कराए गए मरीज किस राज्य या किस शहर से इसकी सूचना धीरे-धीरे बाहर आ रही है. यही वजह है कि जिन भी लोगों के परिजन शनिवार को रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 13, 14, 15 और 16 पर ट्रेन पकड़ने गए थे और अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है, उनकी तलाश में उनके घर वाले अस्पतालों के बाहर इंतजार कर रहे हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से आप इन लोगों का दर्द समझ सकते हैं...

एलएनजेपी के बाहर पूनम देवी के परिवार वाले रोते हुए नजर आए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि पूनम अब उनके बीच नहीं हैं.

Advertisement

मृतक पूनम देवी के परिजन रविवार को उनका शव लेने के लिए लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) पहुंचे. पूनम शनिवार रात बिहार स्थित अपने घर जा रही थीं.

Advertisement

इस हादसे के बाद कई लोग ऐसे भी मिले जो इस घटना के परिजनों की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रही है. 

Advertisement

एलएनजेपी अस्पताल के अंदर भी पीड़ितों के परिजन अपने परिजनों को ढूंढ़ने के लिए यहां से वहां भागते दिखे. उन्हें उम्मीद है कि शायद कोई ना कोई उनके अपनों के सुरक्षित होने की सूचना उनको दे दे.  

Advertisement

बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई.

इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जिन लोगों ने इस भगदड़ में अपनी जान गंवाई है उनमें से ज्यादातर लोग बिहार के हैं. जबकि हरियाणा और दिल्ली के लोगों की भी इस घटना में मौत हुई है.