मुंबई में 22 दिनों के दौरान तीन गुना बढ़ गए कोरोना के नए मामले, जानिए आज कितने नए मरीज मिले

Mumbai Coronavirus New Cases :17 मार्च को 2377 केस और 22 मार्च को 3260 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. यानी एक हफ्ते में भी केस 72 फीसदी बढ़ गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mumbai Coronavirus New Cases में रविवार को 3775 कोरोना के मरीज मिले थे

महाराष्ट्र के साथ ही राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों (Mumbai Coronavirus New Cases)में पिछले 22 दिनों के दौरान 3 गुना बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 3260 नए मामले पाए गए, जबकि 28 फरवरी को महानगर में महज 1051 नए केस मिले थे. हालांकि मुंबई में पिछले एक हफ्ते के दौरान कोरोना के नए मामलों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. 17 मार्च को 2377 केस और 22 मार्च को 3260 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. यानी एक हफ्ते में भी केस 72 फीसदी बढ़ गए हैं. 

मुंबई : कोविड हॉटस्पॉट रह चुके धारावी में फिर बढ़ा खतरा, 62% ज्यादा आ रहे नए मामले

सक्रिय मरीजों की संख्या 25372 तक पहुंची
मुंबई में कोरोना के कुल मामले 3 लाख 65 हजार 914 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 3 लाख 28 हजार 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल सक्रिय मरीजों (Mumbai Active Cases) की संख्या 25372 तक पहुंच गई है. जबकि 10 और मौतों के साथ महामारी से जान गंवाने वाला बढ़कर 11592 हो गए हैं. BMC के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई जिले में रिकवरी रेट 90 फीसदी है.  और 97 दिनो में कोरोना के मामले दोगुना हो रहे हैं. महानगर में 40 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि 24 घंटे में 17,170 लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की गई है.

Video : महिला ने नहीं पहना था मास्क, BMC कर्मचारी ने रोका तो जड़ दिया थप्पड़

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 (Maharashtra Coronavirus New Cases) नए संक्रमित सामने आए थे वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2479682 हो गई थी, अगर मुंबई की बात करें तो रविवार को शहर में 3,775 नए मरीज मिले हैं जो कि इस महामारी की शुरूआत के बाद से शहर में एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं शहर में 10 मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. 

Advertisement

मुंबई में कोरोना के नए मामले
17 मार्च-2377-08
18 मार्च-2877-08
19 मार्च-3062-10
20 मार्च- 2982-07
21 मार्च-3775-10
22 मार्च-3260-10 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG