नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी थे मौजूद

एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो ने पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेफ्यू रियो ने 5वीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो ने पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं. नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. रियो ने सोमवार शाम को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया था, हालांकि मतगणना दो मार्च को हुई थी. एनडीपीपी और भाजपा नेताओं द्वारा सरकार गठन और उन्हें समर्थन देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने सोमवार शाम करीब छह बजे राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की थी.

बीजेपी सूत्रों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी दोपहर करीब डेढ़ बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने की जानकारी दी थी. रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी-भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण यहां ‘कैपिटल कल्चरल हॉल' में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. इससे पहले 2018 में जब रियो मुख्यमंत्री बने थे तब स्थानीय मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड के संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें पूर्वोत्तर के इस राज्य को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं दीं. संगमा ने मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ 11 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोनराड संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. शपथ लेने वालों को बधाइयां. मेघालय को प्रगति की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें : CBI ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया के निजी सहायक से की पूछताछ :सूत्र

ये भी पढ़ें : "पूरे दिन होली पर करूंगा पूजा, आप भी...": केजरीवाल ने PM मोदी पर कसा तंज

Advertisement
Featured Video Of The Day
PNB Scam का आरोपी Mehul Choksi बेल्जियम में गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article