नेपाली नागरिक ने गुरुग्राम में दोस्त की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त थे और सेक्टर 37 में एक निजी कंपनी में काम किया करते थे. जांच में सामने आया है कि विनोद ने 15 दिन पहले सुमित को काम के लिए नेपाल से बुलाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि विनोद ने उसे काम दिलाया था, लेकिन वह उसे परेशान किया करता था.
गुरुग्राम(हरियाणा):

गुरुग्राम की अंजना कॉलोनी में अपने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में नेपाल के 27 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नेपाली नागरिक विनोद (23) के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी की पहचान सुमित उर्फ सुखलाल के रुप में हुई है.

शनिवार देर रात विनोद को चाकू घोंपा गया था. पुलिस ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त थे और सेक्टर 37 में एक निजी कंपनी में काम किया करते थे. जांच में सामने आया है कि विनोद ने 15 दिन पहले सुमित को काम के लिए नेपाल से बुलाया था.

पूछताछ में सुमित ने बताया कि विनोद ने उसे काम दिलाया था, लेकिन वह उसे (सुमित को) परेशान किया करता था.

पुलिस के मुताबिक, सुमित ने बताया, “ विनोद मुझे छोटी-छोटी बातों पर डांटा करता था. इस वजह से मैं उससे नफरत करने लगा. हमने शनिवार देर रात तक शराब पी. मुझे मौका मिला और मैंने विनोद पर चाकू से हमला कर दिया तथा उसकी हत्या कर दी.”

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वरूण दहिया ने बताया, “ हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. उसे सोमवार को शहर की अदालत में पेश किया जाएगा.”

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article