नेपाल में बवाल के बाद उत्तराखंड के धारचूला में सूना-सूना 'दोस्ती का पुल', जानें बॉर्डर का हाल

Nepal Protest: भारत-नेपाल सीमा को इस फिलहाल बंद करके रखा गया है. एनडीटीवी की टीम लखीमपुर खीरे जिले के गौरीफंटा बॉर्डर पर मौजूद है, जहां बॉर्डर पर एसएसबी के अलावा पुलिस और पीएसी की तैनाती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिहार के बॉर्डर इलाकों में अलर्ट पर हैं सुरक्षाबल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण बॉर्डर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
  • मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बेतोन्हा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है
  • नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद प्रदर्शन तेज हो गए और प्रदर्शनकारियों ने सब कुछ फूंक दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी से हालात बेकाबू हैं. नेपाली सेना ने प्रदर्शन की आड़ में किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को सुबह से शाम पांच बजे तक देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए. इसके साथ ही अगले दिन सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना ने एक बयान में चेतावनी दी कि इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी व व्यक्तियों या संपत्ति को निशाना बनाने वाले हमलों को आपराधिक गतिविधि माना जाएगा और उससे निपटा जाएगा. इसमें कहा गया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश पूरे देश में सुबह से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेंगे और उसके बाद गुरुवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. बयान में कहा गया है, ‘बलात्कार और हिंसक हमलों का भी खतरा है. देश की सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.' नेपाल में इस बवाल के मद्देनजर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के धारचूला से लेकर बिहार के नेपाल से सटे जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है. एसएसबी ने बॉर्डर के थानों को भी अलर्ट पर रखा है और अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की घुसपैठ या फिर उपद्रव को रोकने के लिए तमाम सुरक्षाबल तैयार हैं. 

नेपाल में बवाल से 'दोस्ती का पुल' सूना

उत्तराखंड के धारचूला में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल पर आवाजाही रोकी गई है. आपातकालीन स्थिति में ही आवाजाही के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही SSB को अलर्ट मोड पर रखा गया है. काठमांडू के साथ नेपाल के दार्चुला जिले में भी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. नेपाल पुलिस के जवान लगातार गश्त लगा रहे है. मंगलवार को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दार्चुला में एमाले के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद दार्चुला में कर्फ्यू लगाया गया है.  

धारचूला में नेपाल और भारत के बीच पुल पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बॉर्डर इलाकों पर बढ़ाई गई निगरानी

मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाना क्षेत्र के बेतोन्हा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का दौरा किया. दरअसल मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर दूर नेपाल के  सिरहा जिले में प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया था, जिसके बाद देर शाम एसपी योगेन्द्र कुमार ने बॉर्डर का जायजा लिया. एसपी ने बताया नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को लेकर मधुबनी बॉर्डर इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

घर से बाहर न निकलें… नेपाल में रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन जारी, फ्लाइट बंद- बॉर्डर पर चौकसी

मधुबनी जिला से नेपाल की चार जिलों की सीमा जुड़ा हुआ है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में पीएम ओली के आवास को उपद्रवियों ने फूंक दिया है. पीएम इस्तीफा दे चुके हैं और उन्हें हेलिकॉप्टर से निकाला गया और सुरक्षित गुप्त स्थानों में पहुंचा दिया गया है. फिलहाल नेपाल में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और किसी तरह हिंसक प्रदर्शन को खत्म करने की कोशिश हो रही है. 

भारत-नेपाल सीमा को किया गया बंद

भारत-नेपाल सीमा को इस फिलहाल बंद करके रखा गया है. एनडीटीवी की टीम लखीमपुर खीरे जिले के गौरीफंटा बॉर्डर पर मौजूद है, जहां बॉर्डर पर एसएसबी के अलावा पुलिस और पीएसी की तैनाती दिख रही है. आमतौर पर बॉर्डर पर सिर्फ एसएसबी की तैनाती रहती है. भारत के नागरिकों को नेपाल जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन नेपाल में फंसे भारतीय पहचान पत्र दिखाकर इंडिया आ सकते हैं. नेपाली नागरिकों को नेपाल अपने यहां आने की अनुमति दे रहा है, लेकिन भारतीय नागरिक नेपाल में नहीं जा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बरेली में योगी का बुलडोजर रिटर्न! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence Row