विदेशों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी

महाराष्ट्र सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया, राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,654 नए मामले सामने आए और 170 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट होनी चाहिए, भले ही उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगी हों. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की ओर से शुक्रवार को रात में जारी किए गए आदेश में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी उपरोक्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा जिनमें यूरोपीय देशों, पश्चिम एशिया देशों और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोग शामिल हैं.''

महाराष्ट्र सरकार ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के नए नियम भारत में आने से पहले आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य करते हैं.

बयान में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी यही नियम लागू हैं. भले ही यात्री ने कोविड​​​​-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हों, फिर भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट होना अनिवार्य है.''

Advertisement

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,654 नए मामले सामने आए जबकि 170 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,47,442 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,36,900 हो गई.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, Muslim संगठनों के प्रदर्शन का विरोध किया
Topics mentioned in this article