1 month ago

NEET-UG 2024 Hearing Updates: विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 (NEET-UG) परीक्षा मामले पर सुप्रीम ने जांच रिपोर्ट मांगी है. अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी. अदालत में तीन जजों की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा है कि शनिवार दोपहर तक सेंटर वाइज स्कोर वेबसाइट पर जारी करे.  चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है.  कोर्ट में दोनों ही तरफ से दलीलें पेश की गयी. इस मामले पर 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है, इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है.  बता दें कि NEET एग्जाम 5 मई को आयोजित हुआ था. 67 टॉपर सामने आने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों में है.

कुछ याचिकाकर्ताओं की मांग है कि नीट परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और इसको नए सिरे से आयोजित करवाया जाए. वहीं परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की जाए. नीट परीक्षा दोबारा आयोजित होगी या नहीं , ये फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है. बता दें कि नीट पेपर लीक का मामले भी अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है. हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोई सिस्टमैटिक फेलियर नहीं था.... सुनवाई से पहले NTA का सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब

Jul 18, 2024 15:09 (IST)

NEET UG 2024 Live: पेपर लीक VIDEO पर अदालत में सवाल-जवाब

  • CJI- वीडियो को टेलीग्राम चैनल पर कब डाला गया था?
  • NTA- हमारा कहना है कि यह एक छेड़छाड़ किया गया वीडियो है.
  • SG-टेलीग्राम चैनल में एक इनबुल्ट फीचर है, अगर कोई बदलाव होता है तो यह दिखाई देगा. उससे पता चलता है कि इसे एग्जाम के बाद प्रसारित किया गया था.
  • CJI- किसी का ऐसा करने का उद्देश्य नीट परीक्षा को राष्ट्रीय मुद्दा बनाना नहीं है. लोग पैसे के लिए ऐसा कर रहे थे. इसलिए जो कोई भी इससे पैसा कमा रहा है वह इसे बड़े स्तर पर प्रसारित नहीं करेगा.

Jul 18, 2024 14:42 (IST)

NEET UG Live Updates: पेपर लीक पर पर SG की दलील पढ़ें

  • याचिकाकर्ता- प्राइवेट कोरियर कंपनी के जरिए पेपर शहरों में भेजे गए. 571 शहरों के SBI और केनरा बैंक में पेपर भेजे गए. कोरियर के भेजने और बैंक तक पहुंचने में 9 दिनों का समय लगा.
  • SG- सीलिंग कैसे हुई, जीपीएस ट्रैकिंग कैसे हुई, डिजिटल लॉकर कैसे हैं, सीबीआई ने प्रिंटर से लेकर सेंटर तक की पूरी चेन की जांच की है.

Jul 18, 2024 14:42 (IST)

NEET UG Live Updates: पेपर लीक पर पर SG की दलील पढ़ें

  • याचिकाकर्ता- प्राइवेट कोरियर कंपनी के जरिए पेपर शहरों में भेजे गए. 571 शहरों के SBI और केनरा बैंक में पेपर भेजे गए. कोरियर के भेजने और बैंक तक पहुंचने में 9 दिनों का समय लगा.
  • SG- सीलिंग कैसे हुई, जीपीएस ट्रैकिंग कैसे हुई, डिजिटल लॉकर कैसे हैं, सीबीआई ने प्रिंटर से लेकर सेंटर तक की पूरी चेन की जांच की है.

Jul 18, 2024 14:42 (IST)

NEET UG Live Updates: पेपर लीक पर पर SG की दलील पढ़ें

  • याचिकाकर्ता- प्राइवेट कोरियर कंपनी के जरिए पेपर शहरों में भेजे गए. 571 शहरों के SBI और केनरा बैंक में पेपर भेजे गए. कोरियर के भेजने और बैंक तक पहुंचने में 9 दिनों का समय लगा.
  • SG- सीलिंग कैसे हुई, जीपीएस ट्रैकिंग कैसे हुई, डिजिटल लॉकर कैसे हैं, सीबीआई ने प्रिंटर से लेकर सेंटर तक की पूरी चेन की जांच की है.

Jul 18, 2024 14:37 (IST)

NEET Paper Row Live: फिर से फॉर्म भरने के लिए 2 दिन क्यों दिए, CJI का सवाल

  • CJI- दो दिन के लिए फिर से विंडो (फॉर्म भरने) के लिए समय क्यों दिया गया.
  •  SG-3 हजार फिजिकल, 900 अर्जी मिली, जिसमें लोगों ने कहा था की तकनीकी वजह से वो फॉर्म नही भर पाए. 15 हजार 85 लोगो ने फॉर्म भरा, इसमें केवल 44 लोग ही एक लाख 8 हजार लोगों में से है. विंडो केवल 2 दिनों के लिए खुला था.
  • SG-हमें लगभग 15,000 नए आवेदन  प्राप्त हुए थे. इन नए 15,094 छात्रों में से एक लाख आठ हजार मेरिट वाले छात्रों की संख्या में प्रवेश पाने वाले केवल 44 छात्र हैं. 
  • NTA- नए रजिस्ट्रेशन  में से लगभग 12,000 छात्र परीक्षा में असफल रहे. नए रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष की मदद करना नहीं था. यह छात्रों के हित में उठाया गया कदम था. नए रजिस्ट्रेशन में से केवल 44 को ही सफलता मिली है. 
  • CJI याचिकाकर्ता से फिर कहा कि पेपर  लीक हुआ या नहीं, आपको ये बताना है.
  • याचिकाकर्ता-  550 से 720 अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में 77,000 की वृद्धि हुई है.
  • CJI- 2022 में कितने छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
  •  याचिकाकर्ता-  17 लाख 54 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए, 2023 में 20 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए, 2024 में 23 लाख 33 हजार छात्र शामिल हुए.
  • CJI- तो 2022-24 के बीच उम्मीदवारों की संख्या में करीब 33% की बढ़ोतरी हुई.
  • SG- 700 से 720 अंक पाने वाले छात्रों में पिछले साल भी बढ़ोतरी हुई थी.
  • CJ- ने याचिकाकर्ता से कहा कि अदालत में ठोस आधार दीजिए.
  • याचिकाकर्ता- 550-720 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पांच गुना है.
  • CJI-क्या यह लीक का संकेत हो सकता है?
  • याचिकाकर्ता- यह खतरे की घंटी है. तीन विषयों में NTA ने सिलेबस को बढ़ाया है.

Jul 18, 2024 14:29 (IST)

NEET UG Hearing Live: किसी को फायदा देने के लिए कुछ नहीं किया-NTA

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA ने कहा कि 15085 में से  44 छात्रों ने क्वालीफाई किया, यह किसी को फायदा देने के लिए नहीं किया गया. 2 दिनों के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन फिर खुला, जिसके बाद 15085 छात्रों ने रजिस्टर्ड किया. 

Advertisement
Jul 18, 2024 13:23 (IST)

Supreme Court Decision Live: कितने छात्रों ने अपना सेंटर बदला-सुप्रीम कोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने NTA से पूछा- पूरी परीक्षा में 23.33 लाख में से कितने छात्रों ने अपना सेंटर बदला?
  • NTA-सुधार के नाम पर छात्र केंद्र बदलते हैं और 15,000 छात्रों ने सुधार के लिए विंडो का उपयोग किया. छात्र ही बदलाव कर सकते हैं. 
  • CJI- हम से जानना चाहते हैं कि NEET-UG 2024 परीक्षा में शीर्ष सौ रैंक और वे छात्र किन शहरों से आते हैं.

Jul 18, 2024 13:09 (IST)

NEET UG Hearing LivE- सीजेआई और एनटीए के सवाल-जवाब

  • CJI- जब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते हैं, तो उन्हें शहर या फिर केंद्र में से क्या चुनना होता है?
  • NTA- छात्र केवल शहर का चुनाव कर सकते है.
  • CJI- तो वे केवल शहर बदल सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार केंद्र नहीं चुन सकता. इसका मतलब कोई भी उम्मीदवार केंद्र का चयन नहीं कर सकता और केंद्र का आवंटन सिस्टम के द्वारा ही दिया जाता है.
  • NTA-परीक्षा से सिर्फ दो दिन पहले ही केंद्र आवंटन किया जाता है, जिससे कोई य़ह नहीं जान पाता कि कौन सा केंद्र छात्र को आवंटित किया जाएगा. 15,000 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं. जहां तक ​​केंद्र बदलने की बात है तो याचिकाकर्ताओं ने केवल गोधरा सेंटर का सवाल उठाया है. 
  • CJI-क्या हमारे पास इस बारे में कोई डेटा है कि एक लाख आठ हजार में से कितने छात्रों ने अपने शहर बदले हैं? हम वितरण देखना चाहेंगे और क्या किसी संदिग्ध क्षेत्र में बदलाव किया गया था?

Advertisement
Jul 18, 2024 12:59 (IST)

NEET UG Live Updates: टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स और पेपर लीक पर दलीलें

  • याचिकाकर्ता- बहादुरगढ़ में एक हरदयाल स्कूल था. 8 छात्रों ने जाकर केनरा बैंक से प्रश्नपत्र लिए गए. यह यहां दर्ज नहीं है, जो कि गंभीर बात है. 
  • एनटीए ने कभी इसका खुलासा नहीं किया कि हरदयाल स्कूल झज्जर में केनरा बैंक से प्रश्नपत्र बिना किसी देरी के वितरित किया गया था. 
  • प्रिंसिपल ने वीडियो पर कहा कि पेपर एसबीआई और केनरा से लिया गया था और केनरा बैंक का पेपर वितरित किया गया था, इसका कभी खुलासा नहीं किया गया. 
  • याचिकाकर्ता- 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स कैसे दिए गए, फिर दोबारा परीक्षा हुई लेकिन अदालत ने ये जांच नहीं की. 
  • CJI-क्या टॉप रैंक वाला छात्र गुंटूर से है. 
  • SG: हां.
  • याचिकाकर्ता- जयपुर के 9 लोग हैं, जिन्हें IIT ने अपनी रिपोर्ट में शामिल नहीं किया है.
  • CJI -हमने ग्रेस अंक बरकरार रखे थे, लेकिन फिर इसे वापस ले लिया गया. अब आप इस पर बहस क्यों कर रहे हैं?
  • SG-लखनऊ में चार छात्र हैं, जो टॉप 100 में हैं, लेकिन वे सभी अलग-अलग संस्थानों से हैं.
  • याचिकाकर्ता- जयपुर का जिक्र करते हुए कहा कि 9 छात्र टॉप 100 में थे, जिनमें से 2 को ही लिया है.
  • CJI-100 टॉपर्स में से आंध्र प्रदेश से 7, बिहार से 7, गुजरात से 7, हरियाणा से 4, दिल्ली से 3, कर्नाटक से 6, केरल से 5, महाराष्ट्र से 5, तमिलनाडु से 8, उत्तर प्रदेश से 6, पश्चिम बंगाल से 5 शामिल हैं. इससे लगता है कि 100 टॉपर्स देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से आए हैं.

Jul 18, 2024 12:49 (IST)

NTA 17 नहीं टॉप 100 छात्रों के बारे में बताए-याचिकाकर्ता

  • CJI- NTA 100 टॉप अंकों वालों का चार्ट दे, अभ्यर्थी किस सेंटर और शहर से हैं. 
  • याचिकाकर्ता-  571 शहरों की बात कही जा रही हैं. NTA का कहना हैं कि टॉपर्स अलग अलग शहरों से हैं. लेकिन जो डेटा दिया है वह सिर्फ़ 17 छात्रों का है. वे पीछे  क्यों हट रहे हैं? अगर उन्होंने टॉप 100 की  लिस्ट दी है, तो उन्हें सिर्फ़ 17 नहीं, बल्कि टॉप 100 के बारे में भी बताना चाहिए.
  • याचिकाकर्ता: IIT मद्रास की रिपोर्ट कहती है कि 23 लाख छात्रों के डेटा के एनालिसिस पर शेप का कर्व बन रहा इसलिए कोई गड़बड़ या लीक नहीं हुआ है. लेकिन इतने बड़े डेटा में लीक और गड़बड़ियां इतने सूक्ष्म स्तर पर हुई हैं कि उसे इतनी आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता. 

Advertisement
Jul 18, 2024 12:40 (IST)

NEET UG Live Updates: हुड्डा की दलील पर SG का जवाब

  • वकील हुड्डा- IIT मद्रास की डेटा एनालिसिस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसमें conflict of interest है, क्योंकि इसके डायरेक्टर एनटीए गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं.
  •  SG- ये गलत है, जो भी IIT जेईई एडवांस्ड करवाती है उसके चेयरमैन NTA के सदस्य होते हैं. लेकिन जिस डायरेक्टर ने ये रिपोर्ट तैयार की, वो इसके मेंबर नहीं हैं. उन्होंने प्रो गोपालाकृष्णन को NTA की मीटिंग्स अटेंड करने के लिए भेजा था.

Jul 18, 2024 12:34 (IST)

NEET UG 2024 Live: अंकों बढ़ाने और लीक की बात स्वीकार की गई-वकील

  • CJI- NTA से 100 टॉप अंकों वालों का चार्ट मांगा. ये अभ्यर्थी किस सेंटर और शहर से हैं.
  • याचिकाकर्ता के वकील-  अंकों में बढ़ोत्तरी की बात स्वीकार की गई है, लीक की बात स्वीकार की गई है.
  • वकील- ग्राफ मैप में इस बात का संकेत नहीं है कि कोई असामान्यता नहीं है.  क्योंकि, डेटा बहुत बड़ा है, जिसे पकड़ा नहीं जा सकता. 23 लाख अभ्यर्थियों के इस बड़े डेटा में बारीक भिन्नता नहीं पकड़ी जा सकती.

Advertisement
Jul 18, 2024 12:30 (IST)

NEET UG 2024 Live: CJI के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल का जवाब

  • CJI- IIT मद्रास में काम करने वाला क्या कोई NTA का पार्ट है?
  • SG-वर्तमान में काम करने वाला कोई नहीं है.आईआईटी JEE का पूर्व सदस्य NTA का सदस्य है.
  • CJI- आईआईटी JEE में NTA की क्या भूमिका है?
  • SG- कुछ नहीं.
  • SG - NTA ने JEE Mains कराया था. IIT मद्रास के डायरेक्टर NTA एक्स ऑफिशियो सदस्य होते हैं. लेकिन उन्होंने किसी दूसरे को इसके लिए नियुक्त किया था.

Jul 18, 2024 12:25 (IST)

NEET UG Hearing Live: याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें

  • याचिकाकर्ता के वकील हुड्डा-: सिलेबस बढ़ और घट दोनों रहा है. वे सिलेबस बढ़ाने की बात नहीं कर रहे हैं. मैं बढ़े हुए हिस्से दिखा सकता हूं.
  •  हुड्डा- NTA और सरकार अंकों में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए दो कारणों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं- एक, पाठ्यक्रम में कमी; दूसरा- उम्मीदवारी में बढ़ोतरी. जवाब से पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पा रहा है, सिलेबस में भी बढ़ोतरी हुई है.

Jul 18, 2024 12:20 (IST)

NEET Paper Row Live: CJI ने NTA पर पूछा ये सवाल

  • याचिकाकर्ता- IIT मद्रास की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं कर सकते.
  • CJI- IIT मद्रास में काम करने वाला क्या कोई NTA का पार्ट है?
  • SG-वर्तमान में काम करने वाला कोई नहीं है.

Jul 18, 2024 12:16 (IST)

NEET UG Live Updates: कितने छात्र दोबारा नीट परीक्षा की मांग कर रहे?

  • SG:131 छात्र दोबारा परीक्षा चाहते है. 254 छात्र दोबारा परीक्षा के खिलाफ है. दोबारा परीक्षा चाहने वाले 131 छात्र ऐसे हैं जो 1 लाख 8 हजार के अंदर नहीं आते और बारा परीक्षा का विरोध करने वाले 254 छात्र 1 लाख 8 हजार के अंदर आते हैं.
  • CJI-अगर 1 लाख 8 हजार लोगों को एडमिशन मिलता है, बाकी 22 लाख लोगों को दाखिला नहीं मिलता तो इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए?
  • CJI: सबसे कम अंक पाने वाले याचिकाकर्ता छात्र के मार्क्स कितने हैं?
  • याचिकाकर्ता के वकील- कुल 34 याचिकाएं है, जिनमें 4 याचिकाएं NTA की है. 
  • CJI- 38 में 6 ट्रांसफर याचिकाएं शामिल हैं.
  • NTA- हां, 32 व्यक्तिगत याचिकाएं हैं.
  • CJI-लंच के दौरान हमें बताएं कि कितने छात्रों ने कोर्ट का रुख किया है.
  • जस्टिस पारदीवाला- परीक्षा की मांग करने वाले याचिकाकर्ता क्या 1 लाख 8 हजार  के अंतर्गत हैं?
  • CJI-नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता, यह बाहर हैं.

Jul 18, 2024 12:03 (IST)

NEET UG 2024 Live: CJI और याचिकाकर्ता के सवाल जवाब

  • याचिकाकर्ता के वकील- NTA ने सभी लोगों का रिजल्ट घोषित नहीं किया है, जबकि दूसरी परीक्षाओं में पूरे रिजल्ट घोषित होते है.
  • CJI चंद्रचूड़-सरकारी कॉलेजों में कितनी सीटें हैं.
  •  वकील- 56 हजार सीटें.  कम से कम एक लाख का रिजल्ट घोषित हों.
  • CJI-क्या आपके हिसाब से कुछ लोग 1 लाख 8 हजार के केटेगरी में आ गए है?
  • CJI- आप (याचिकाकर्ता) पहले फैक्ट्स पर बात करें. 1 लाख 8 हजार में से कितने याचिकाकर्ता है और कितने छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.

Jul 18, 2024 11:55 (IST)

परीक्षा रद्द होनी चाहिए, इस पर हमें संतुष्ट करिए-CJI

CJI ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप हमें संतुष्ट करिए कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. दूसरी इस मामले में जांच की दिशा क्या होना चाहिए वो भी हमें बताएं. उसके बाद हम सॉलिसिटर जनरल को सुनेंगे. 

Jul 18, 2024 11:53 (IST)

NEET UG 2024 Live: याचिकाकर्ता की दलील और CJI का जवाब

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा-सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट हमें नही दी गई. जिस पर  CJI ने कहा  इस मामले में जांच जारी हैं, सीबीआई ने जो हमें बताया है अगर वो सार्वजनिक होता है तो लोग (जांच के दायरे में) सावधान हो जाएंगे.

Jul 18, 2024 11:52 (IST)

NEET UG 2024 Live: इससे जांच प्रभावित हो सकती है-CJI

याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा- हमें सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट नहीं दी गई है. जिस पर CJI ने कहा, " हालांकि हम पारदर्शिता की वकालत करते हैं.  ये कोई सील कवर कार्रवाई नहीं है लेकिन सीबीआई जांच चल रही है, इससे जांच प्रभावित हो सकती है."

Jul 18, 2024 11:50 (IST)

NEET Paper Row Live: हमनें दूसरी स्टेट्स रिपोर्ट भी पढ़ी है-CJI

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- सीबीआई ने इस मामले में कल एक और स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की है. जिस पर CJI ने कहा, "हां हमनें दूसरी स्टेट्स रिपोर्ट भी पढ़ी है."

Jul 18, 2024 11:38 (IST)

NEET UG 2024 Live:CJI ने क्या कहा?

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि नीट मामले को शुक्रवार को सुना जा सकता है. जिस पर CJI ने कहा कि सुनवाई आज ही शुरू करते हैं.

Jul 18, 2024 11:37 (IST)

NEET UG Hearing Live: नीट पहले सुनेंगे, लाखों छात्र इंतजार कर रहे-CJI

सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले पर सबसे पहले सुनावई होगी. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- हम NEET मामले पर पहले ही सुनवाई करेंगे, क्यों कि लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं. 

Jul 18, 2024 11:31 (IST)

NEET UG Live Updates: तीन जजों की बेंच कर रही नीट पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच नीट परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इस पर फैसला सुना सकती है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है. कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं.

Jul 18, 2024 11:31 (IST)

NEET UG Live Updates: तीन जजों की बेंच कर रही नीट पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच नीट परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इस पर फैसला सुना सकती है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है. कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं.

Jul 18, 2024 11:26 (IST)

NEET UG 2024 Live: नीट पर SC में सुनवाई शुरू

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने टीवी और मोबाइल स्क्रीन्स पर देख सकते हैं. 

Jul 18, 2024 10:16 (IST)

NEET UG 2024 Live: सुप्रीम कोर्ट 40 से ज्यादा याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

नीट मामले में जिन 40 से ज्यादा याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है, उनमें NTA की वह याचिका भी शामिल है, जिसमें अलग-अलग हाई कोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.

Jul 18, 2024 10:11 (IST)

NEET UG Live Updates: सुबह 11: 15 बजे के करीब शुरू होगी सुनवाई

विवादों में घिरे नीट-यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह सवा 11 बजे के आसपास सुनवाई शुरू होगी. अदालती सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. सभी लोग अपने टीवी स्क्रीन्स पर इसे लाइव देख सकेंगे. 

Jul 18, 2024 10:04 (IST)

NEET UG Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में NTA का लिखित जवाब

नीट मामले पर सुनवाई से पहले  NTA ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कर कहा कि ये कोई सिस्टमैटिक फेलियर नहीं था. बिहार में जिन घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है, उनकी जांच चल रही है. बिहार की घटना एक आपराधिक गतिविधि है. बिहार पुलिस की तरफ से जांच शुरू की गई थी, जिसे ईओयू विंग को सौंप दिया गया था. इसके बाद केंद्रीय स्तर पर नीट मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को ट्रांसफर कर दी गई. एनटीए ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद 17 संदिग्ध उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं. 

Jul 18, 2024 10:01 (IST)

NEET UG 2024 Live: ये तीन जज सुना सकते हैं फैसला

सुप्रीम कोर्ट के तीन जज नीट-यूजी मामले में सुनवाई करेंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा मामले पर आज सुनवाई  करेंगे और फैसला भी सुना सकते हैं. 

Jul 18, 2024 09:56 (IST)

NEET UG Hearing Live: नीट 2024 में 67 छात्रों ने किया था टॉप

5 मई को हुए नीट एग्जाम का जब रिजल्ट आया तो हर कोई चौंक गया. जिस नीट में मुश्किल से 2 या 3 टॉपर बनते थे, उसमें पूरे 67 छात्रों ने टॉप किया और 720 में से 720 नंबर हासिल किए. जिसके बाद धांधली के सवाल उठने लगे. 

Jul 18, 2024 09:45 (IST)

Supreme Court Decision Live: जालसाजों को किसने दी ट्रक की खबर?

नीट पेपर लीक करने वाले जालसाजों को ट्रक की खबर किसने दी, सीबीआई ये तलाश करने की कोशिश कर रही है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को जिस पंकज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था, खबर के मुताबिक उसी ने ट्रक से पेपर चुराया था. 

Jul 18, 2024 09:40 (IST)

NEET Paper Row Live: नीट पर आज तीसरी सुनवाई

नीट यूजी मामले में अब तक दो बार सुनवाई हो चुकी है पहली सुनवाई 8 और दूसरी सुनवाई 11 जुलाई को हुई थी. जिसमें सिर्फ पक्षों से जवाब मांगा गया था. मामले पर सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है. आज अदालत का फैसला आ सकता है. 

Jul 18, 2024 09:13 (IST)

NEET UG Hearing Live: 25 जिलों में 42 आरोपियों की गिरफ्तारी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई अब तक 25 जिलों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

Jul 18, 2024 09:10 (IST)

NEET UG 2024 Live: CBI पटना AIIMS के 4 छात्रों से कर रही पूछताछ

नीट पेपर लीक मामले में CBI को छात्रों पर सॉल्वर होने का शक है. पटना AIIMS के चार छात्रों से पूछताछ की जा रही है. इनमें तीन छात्र थर्ड ईयर और एक छात्र सेकेंड ईयर का है. 

Jul 18, 2024 07:20 (IST)

NEET UG Live Updates: नीट मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

5 मई- देश के 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर करीब 24 लाख छात्रों ने NEET-UG एग्जाम दिया.
4 जून- एग्जाम रिजल्ट आने पर पता चला कि 67 छात्रों ने टॉप किया है. इसके बाद पेपर लीक के आरोप लगे.
13 जून- NEET एग्जाम को रद्द करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. लेकिन अदालत ने इसकी काउंसिल पर रोक नहीं लगाने की बात कही और NTA से जवाब मांगा, जिसमें एनटीए ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कही. 
14 जून- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई है. 
15 जून- आठ छात्रों ने एक और याचिका दायर की, जिसमें OMRआंसर शीट्स का फिर से मूल्यांकन और अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई. 
17 जून- केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कुछ जगहों पर NEET एग्जाम में अनियमितता की बात स्वीकार की.
20 जून- एनटीए के कामकाज को मजबूत बनाने की सिफारिश के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया.
21 जून- SC ने नीट की काउंसिल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख़ तय की. जबकि छह जुलाई से नीट की काउंसिल शुरू होनी थी.
22 जून- नीट एग्जाम में कथित धांधली की जांच CBI को सौंपी गई. एनटीए के महानिदेशक पद से सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया और 23 जून को होने वाली NEET-PG एग्जाम स्थगित किया गया.
23 जून-ग्रेम मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने दोबारा नीट एग्जाम दिया.
1 जुलाई- NTA द्वारा संशोधित रिजल्ट घोषित करने के बाद टॉप करने वालों की संख्या 67 से घटकर 61 रह गई.
5 जुलाई- केंद्र सरकार ने SC में कहा कि नीट एग्जाम को पूरी तरह से रद्द किया गया को लाखों ईमानदार छात्र गंभीर रूप से खतरे में आ जाएंगे. सबूतों के बिना यह सही नहीं होगा. 
11 जुलाई- नीट परीक्षा मामले पर होने वाली सुनवाई को टालकर अगली तारीख 18 जुलाई कर दी गई. 
18 जुलाई- आज सुप्रीम कोर्ट 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और इस मामले में फैसला भी सुना सकता है.

Jul 18, 2024 07:04 (IST)

NEET Paper Leak Case Live: दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था, " जो कुछ हुआ उसकी मैं जिम्मेदारी ले रहा हूं. हम उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे जो पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं. एक बार जब बिहार पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी, तो और अधिक स्पष्टता होगी. एनटीए या इस संगठन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस मामले का दोषी होगा तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.''

Jul 18, 2024 07:02 (IST)

NEET Paper Row Live: 1563 छात्रों को दिए गए थे ग्रेम मार्क्स

5 मई को आयोजित हुई नीट परीक्षा में 1563 छात्रों को ग्रेम मार्क्स दिए गए थे, जिस पर NTA ने कहा था कि समय कम मिलने की वजह से इन बच्चों को  ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.

Jul 18, 2024 06:55 (IST)

NEET Paper Leak Case Live: NEET विवाद पर SC की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को NEET पर दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हए कहा था कि नीट-यूजी 2024 की पवित्रता का उल्लंघन हुआ है.अगर पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है तो दोबारा एग्जाम कराने का आदेश दिया जा सकता है.  

Jul 18, 2024 06:50 (IST)

Supreme Court Decision Live: सुप्रीम कोर्ट में NTA का हलफनामा

नीट-यूजी 2024 का आयोजन करने वाली एनटीए ने भी शीर्ष अदालत में एक अतिरिक्त हलफनामा दायर किया था. एजेंसी ने कहा था कि उसने राष्ट्रीय, राज्य, शहर और केंद्र स्तर पर नीट-यूजी 2024 में अंकों के वितरण का एक विश्लेषण किया है. "यह विश्लेषण दिखाता है कि अंकों का वितरण बिल्कुल सामान्य है और ऐसा कोई बाहरी कारक प्रतीत नहीं होता है, जो अंकों के वितरण को प्रभावित करता नजर आता है."

Jul 18, 2024 06:48 (IST)

NEET UG Hearing Live: 23.33 लाख बच्चों ने दिया था NEET एग्जाम

5 मई को 23.33 लाख से ज्यादा छात्रों ने 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा दी थी. इन शहरों में 14 विदेशी शहर भी शामिल थे.

Jul 18, 2024 06:47 (IST)

NEET UG Live Updates: 23 लाख बच्चों को SC के फैसले का इंतजार

नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला 23 लाख बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

Jul 18, 2024 06:47 (IST)

NEET UG 2024 Live: नीट एग्जाम दोबारा होगा या नहीं, फैसला आज

नीट परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इस फैसले का इंतजार उन सभी अभ्यर्थियों को है, जिन्होंने 5 मई को परीक्षा देने के बाद इसमें कथित तौर पर धांधली का आरोप लगाया था. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Fintech Fest में PM Modi ने मजाकिया अंदाज में विपक्ष पर किया कटाक्ष, बजने लगी तालियां