2 months ago

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) के दूसरे दिन मंगलवार को व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियों ने बदलते भारत पर अपनी राय रखी. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद, अनसूया सेनगुप्ता (एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर), चिदानंद एस. नाइक (डायरेक्‍टर एवं स्क्रिप्‍ट राइटर), मानसी माहेश्वरी (निर्देशक एवं एनिमेटर) और किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति और यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर नैस डेली जैसी हस्तियां शामिल हुईं.

समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया था. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहे, जिनमें भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी थे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट में शामिल हुए.

NDTV World Summit Highlights...

Oct 22, 2024 20:22 (IST)

हमास और हिज्बुल्लाह की तबाही के बाद भी इजरायल पहले से ज़्यादा असुरक्षित, आखिर ऐसा क्यों बोले टीएस तिरुमूर्ति

NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी के दूसरे दिन मंगलवार (22 अक्टूबर) को टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि हमास और हिज्बुल्लाह की तबाही के बाद भी इजरायल पहले से ज़्यादा असुरक्षित रहेगा. संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, "क्षेत्र में इजरायल ने अपने मिलिट्री ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. अगर आप गाजा को देखें, तो जाहिर तौर पर वहां इजरायल ने हमास को नुकसान पहुंचाया है. हमास को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. वहां, करीब 43 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं." टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Oct 22, 2024 20:21 (IST)

ईरान और रूस दोनों से आपकी दोस्ती... पूर्व US राजदूत टिम रोमर ने बताया दुनिया में तनाव कम करने में भारत का क्या रोल

भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत टिम रोमर (Tim Roemer)ने बताया कि आखिर दुनिया में तनाव कम करने में भारत कैसे अहम भूमिका निभा सकता है.NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी के दूसरे दिन मंगलवार (22 अक्टूबर) को पूर्व अमेरिकी राजदूत टिम रोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Oct 22, 2024 20:18 (IST)

Oct 22, 2024 19:42 (IST)

UNSC में सुधार की मांग को मिल रही मान्यता' - UN में पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने उम्मीद जताई कि जब कभी भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी तो पहला मौका भारत को मिलेगा. तिरुमूर्ति ने कहा, संयुक्त राष्ट्र और खासतौर पर सुरक्षा परिषद, 1945 के दौर में अटका है. जब यूएन की स्थापना हुई तो इसके 51 सदस्य थे और आज 193 मेंबर हैं. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनोमी है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इस बात को मान्यता मिल रही है कि यूएनएससी में सुधार होना चाहिए. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं जब भी यूएनएससी में नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी तो भारत पहला देश होगा जिसे सदस्यता मिलेगी क्योंकि दुनिया भारत की अहमियत को समझ रही है.

Oct 22, 2024 18:52 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले G20 के शेरपा अमिताभ कांत बोले, ये भारत का दशक नहीं, भारत की सदी है. भारत को वैल्यू चेन का अहम हिस्सा बनना पड़ेगा. केवल सेवा क्षेत्र के सहारे नहीं बढ़ सकते. देश को मैन्यूफैक्चरिंग का पैमाना बढ़ाना पड़ेगा

Oct 22, 2024 18:14 (IST)

Advertisement
Oct 22, 2024 18:14 (IST)

Oct 22, 2024 18:12 (IST)

NDTV एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत टिम रोमर ने कहा, "इजरायल-हमास के बीच एक सिक्योर सीजफायर की जरूरत है. बंधकों की रिहाई जरूरी है. दोनों को सीजफायर करके शांति बनानी चाहिए.  वहां पर शांति के लिए यूरोप नेतृत्व कर सकता है लेकिन अमेरिका और भारत भी अहम रोल अदा कर सकते हैं."

Advertisement
Oct 22, 2024 17:42 (IST)

पाकिस्तान में कई संकट : अजय बिसारिया, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त

"पाकिस्तान पिछले तीन वर्षों से एक साथ कई संकटों से गुजर रहा है. पाकिस्तान सुरक्षा संकट, आर्थिक संकट और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. ये सब एक साथ मिलकर अस्थिरता पैदा करते हैं. हम चाहते हैं और इसमें हमारा अच्छा भी है कि हमारा पड़ोस स्थिर रहे."

Oct 22, 2024 17:39 (IST)

"गाजा युद्ध ने फिलिस्तीनी मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया" : टीएस तिरुमूर्ति

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, "गाजा युद्ध ने फिलिस्तीनी मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है. इजराइल और ईरान एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसे की कार्रवाई कर रहे हैं. यह पहली बार है कि ईरानी दुनिया को बता रहे हैं कि वे इजरायल तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Oct 22, 2024 17:34 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, "इजराइल ने क्षेत्र में अपना सैन्य प्रभुत्व फिर से स्थापित कर लिया है, जो हमेशा से था. यदि आप गाजा में देखेंगे तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमास को काफी कुचल दिया गया और उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. बच्चों और महिलाओं समेत 43,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मारा डाला गया. अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया गया है. सीजफायर कहीं नहीं दिख रहा."

Oct 22, 2024 17:08 (IST)

Advertisement
Oct 22, 2024 17:08 (IST)

Oct 22, 2024 17:06 (IST)

Oct 22, 2024 17:06 (IST)

Oct 22, 2024 17:06 (IST)

Oct 22, 2024 15:58 (IST)

एआई का बहुत सावधानी से उपयोग करना होगा- निकी परमार

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में एसेंशियलएआई के सह-संस्थापक निकी परमार ने कहा, "ये स्पष्ट नहीं है कि एआई क्या कर सकता है. निश्चित रूप से हम खुद कल्पना नहीं कर सकते कि लोग इसका उपयोग किस तरह से करेंगे. विशेषज्ञ एआई के लिए नियमों में मदद कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि इसका उपयोग कैसा दिखता है. अगले चार से पांच सालों में, नफा नुकसान से अधिक होंगे. लोगों को बहुत सावधानी से इसका उपयोग करना होगा."

Oct 22, 2024 15:49 (IST)

"एआई का मतलब है आत्मनिर्भर इंडिया" : सौरभ कुमार साहू

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में इंडिया बिजनेस एक्सेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर और लीड, सौरभ कुमार साहू ने कहा, "एआई जितना इस्तेमाल किया जा सकता है, उससे कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है." उन्होंने कहा, "फिलहाल हमें एआई की गति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है."

उन्होंने भारत के लिए एआई के उपयोग पर जोर देते हुए कहा, "मेरे लिए एआई का मतलब आत्मनिर्भर इंडिया है.

Oct 22, 2024 15:48 (IST)

"शिक्षा को-पायलट" कर्नाटक में शिक्षकों की कर रहा है मदद- डॉ. रोहिणी श्रीवत्स

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. रोहिणी श्रीवत्स ने "शिक्षा को-पायलट" का उपयोग करके कर्नाटक में एक एनजीओ के साथ काम करने के बारे में बात की. ये सॉफ्टवेयर सरकारी स्कूल के शिक्षकों को अपने छात्रों के लिए एक लेशन प्लान बनाने में मदद करता है. उन्होंने कहा, सरकारी स्कूलों में आमतौर पर एक ही कक्षा में अलग-अलग उम्र के बच्चे होते हैं और उनके कौशल स्तर भी अलग-अलग हो सकते हैं.

"ये कन्नड़ में शिक्षकों को अपने छात्रों के लिए लेशन प्लान तैयार करने में मदद करता है, जो उस विशेष छात्र की रुचि के मुताबिक होती है. ये पहले बेहद मुश्किल था."

Oct 22, 2024 15:37 (IST)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी पर चर्चा

अनुमान के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अगले दशक में वैश्विक जीडी को 7 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है. एआई इस समय की मांग है. एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में इन अतिथियों के साथ हम एआई और टेक के बारे में बात कर रहे हैं:

  1. निकी परमार, सह-संस्थापक, एसेंशियलएआईडी
  2. डॉ. रोहिणी श्रीवत्स, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया
  3. सौरभ कुमार साहू, प्रबंध निदेशक और लीड - इंडिया बिजनेस एक्सेंचर

Oct 22, 2024 15:03 (IST)

ब्रेस्टफीडिंग कैंपेन मेरे दिल के करीब- करीना कपूर

करीना कपूर  ने यूनिसेफ के साथ बच्चों के लिए काम करने पर कहा कि नवजात शिशुओं और स्तनपान के लिए कैंपेन पर किया काम उनको याद आता है, ये उनके दिल के करीब है. दो बच्चों की मां होने के नाते उनके कार्यक्रमों में वह अपने अनुभवों का उपयोग तकरती हैं. जब वह ग्राउंड लेवल पर काम करती हैं. 

Oct 22, 2024 15:01 (IST)

हॉलीवुड जाने का सपना नहीं देखा-करीना

करीना ने कहा कि उन्होंने हॉलीवुड जाने का सपना कभी नहीं देखा है. यह उनके एजेंडे में कभी शामिल नहीं रहा. 

Oct 22, 2024 15:00 (IST)

नहीं का मतलब नहीं- करीना कपूर

करीना कपूर खान ने कहा, "नहीं कहने पर आपको ऐसा नहीं लगना चाहिए कि अनकंफर्टेबल नहीं होना चाहिए. नहीं ऐसा जवाब है, जिसे बोलते समय आपको कंफर्टेबल होना चाहिए. आपको इसे बोलते समय कॉन्फिडेंट होना चाहिए." 

Oct 22, 2024 14:57 (IST)

करीना को खाने में क्या-क्या पसंद है?

एक्ट्रेस करीना कपूर को दिल्ली में "बुखारा" रेस्तरां बहुत पसंद है. अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड पर करीना ने कहा कि उन्हें कार में बैठकर परांठे खाना पसंद है. "पूरी दुनिया जानती है कि वह खाने की दीवानी हैं. उनको छोले भटूरे, आलू पराठा, बिरयानी बहुत पसंद हैं.

Oct 22, 2024 14:48 (IST)

अलग-अलग रोल निभाने में मजा आता है-करीना कपूर

 अपनी परफॉर्मेंस के जरिए कुछ अलग करने की कोशिश करने की जरूरत होती है. ऐसा करने में मुझे बहुत प्राउड फील होता है. जैसे कि अलग-अलग किरदारों में खुद को ढालना. मैंने स्क्रीन पर अलग-अलग लोगों का किरदार निभाने की कोशिश की है और मुझे इसमें बहुत मजा आया.

Oct 22, 2024 14:45 (IST)

'बकिंघम मर्डर' स्पेशल है- करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर ने लोगों से अपनी नई फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" देखने की अपील करते हुए कहा, "यह मेरे करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस है. करीना ने इस फिल्म को प्रड्यूस करने में भी अहम रोल अदा किया है. 

Oct 22, 2024 14:43 (IST)

जश्न मनाना हमारी संस्कृति का हिस्सा- करीना कपूर

 करीना कपूर खान से हर किसी की जीत का जश्न मनाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसमें से हमने बेस्ट बनाना सीख लिया है.पैरालिंपियन, ओलंपियनों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. अगर देश उनके गौरव में शामिल नहीं हो सकता तो ऐसा महसूस नहीं होता. हमें उनको प्रोत्साहित करना चाहिए. जश्न बहुत हद तक हमारी संस्कृति का हिस्सा है.

Oct 22, 2024 14:38 (IST)

भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में क्रेज-करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर ने भारत के प्रति बदलते नजरिए पर कहा, "हर कोई हमारे देश, हमारी संस्कृति से आकर्षित होता है, क्यों कि यहां की विरासत और परंपरा बहुत ही शानदार है.भारतीय फिल्मों पर करीना ने कहा कि वे अपने आप में सच्ची हैं. भारतीय फिल्मों का क्रेज है. उनको दुनियाभर में देखा जाता है और लोग हमारी भाषा को एंजॉय करते हैं. फिल्म लापता लेडीज का ऑस्कर में जाना बहुत ही शानदार है. 

"

Oct 22, 2024 14:36 (IST)

सलवार कमीज घर पर है-करीना कपूर

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा, "सलवार कमीज घर पर है क्योंकि गीत को अपनी सलवार कमीज बहुत पसंद थी."

Oct 22, 2024 14:35 (IST)

भारतीय संस्कृति दुनियाभर में फॉलो हो रही-करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि भारतीय फैशन काफी विकसित हुआ है. अपनी महान शिल्प कौशल की वजह से यह फैशन इंडस्ट्री के लिए शानदार पल है.  भारतीय विरासत और उनके शिल्पकारों को आखिरकार उनका हक मिल ही रहा है. अब ऐसा नहीं है कि दुनिया भर में सिर्फ भारतीय ही साड़ी पहन रहे हैं, हर संस्कृति में लोग सुंदर,कलरफुल  साड़ी और लहंगा पहनना चाहते हैं.

Oct 22, 2024 14:32 (IST)

ऑडियंस के साथ हमें भी बदलना होता है-करीना कपूर

रिफ्यूजी से लेकर अब तक अलग-अलग तरह की फिल्में करने पर एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि हर चार-पांच साल में ऑडियंस बदलती है. जनरेशन बदलती है. उनके साथ हम पर भी बदलने की जिम्मेदारी होती है. 

Oct 22, 2024 11:26 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: किशोर महबुबानी को सुनिए

किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में अपनी राय रख रहे हैं. 

Oct 22, 2024 10:56 (IST)

जानें क्या बोल रहीं फिल्म जगत की हस्तियां

 एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता और कान्स में बनीहुड फिल्म से धूम मचाने वाली मानसी माहेश्वरी, डायरेक्‍टर एवं स्क्रिप्‍ट राइटर चिदानंद एस.नाइक  एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में अपनी राय रख रहे हैं. 

Oct 22, 2024 10:18 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: गगनदीप सेठी रख रहे अपनी राय

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: समिट का आज दूसरा दिन है. इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी, पेरनोड रिकार्ड इंडिया के सनियर बीपी गगनदीप सेठी अपनी राय रख रहे हैं.

Oct 22, 2024 10:04 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: एक्ट्रेस करीना कपूर को सुनिए

भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत और एक्ट्रेस करीना कपूर भी एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में कई मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. 

Oct 22, 2024 09:58 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: आज किरण राव को सुनिए

फल्म डायरेक्टर किरण राव आज एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 को संबोधित करेंगी

Oct 22, 2024 09:45 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: सुबह 11.30 बजे ये मेहमान रखेंगे अपनी राय

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में सुबह 11.30 बजे ये मेहमान  द क्लामेट एजेंडा: सेटिंग टर्म्स पर अपनी राय रखेंगे.

  1. नॉर्वे के पूर्व जलवायु और पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम.
  2.  लिंडी कैमरून, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त.
  3. हरजीत सिंह, ग्लोबल एंगेजमेंट निदेशक, जीवाश्म ईंधन अप्रसार संधि पहल.
  4. शिशिर प्रियदर्शी, अध्यक्ष, चिंतन रिसर्च फाउंडेशन.

Oct 22, 2024 09:37 (IST)

सुबह 11 बजे किशोर महबुबानी को सुनिए

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी में सुबह 11 बजे किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर खास मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे. 

Oct 22, 2024 08:09 (IST)

सुबह 10.30 बजे अनसूया सेनगुप्ता समेत इन हस्तियों को सुनिए

 एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में सुबह 10.30 बजे एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता, डायरेक्‍टर एंड स्क्रिप्‍ट राइटर चिदानंद एस. नाइक, निर्देशक एवं एनिमेटर मानसी माहेश्वरी आर्ट इज़ ग्लोबल: द इंडिया मोमेंट पर अपनी राय रखेंगे.

Oct 22, 2024 08:05 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: गगनदीप सेठी को सुनिए

 एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में  इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी, पेरनोड रिकार्ड इंडिया के सनियर बीपी गगनदीप सेठी 'एलाइनमेंट प्रोफिट विद पर्पज' पर अपनी राय रखेंगे. 

Oct 22, 2024 08:01 (IST)

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: सुबह 10 बजे द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष को सुनें

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद 'एलाइनमेंट प्रोफिट विद पर्पज' पर अपनी राय रखेंगे.

Oct 22, 2024 07:50 (IST)

भारत एक उम्मीद की किरण के तौर पर उभरा- PM मोदी

NDTV वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया जब संघर्षों से घिरी है, ऐसे वक्त में भारत एक उम्मीद की किरण के तौर पर उभरा है. आज जब चर्चा का केंद्र चिंता ही है, तब भारत में चर्चा का विषय है 'भारत की शताब्दी'...दुनिया चिंता में डूबी है और भारत आशा का संचार कर रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत टेकन फॉर ग्रांटेड रिश्ते नहीं बनाता है. हमारे रिश्ते की बुनियाद हमेशा विश्वास और विश्वसनीयता रही है और अब दुनिया भी इस बात को समझ रही है.

Oct 22, 2024 07:48 (IST)

पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दिखाया आईना

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पहले दिन एस जयशंकर ने कनाडा को आईना दिखाया. उन्‍होंने कहा कि बोलने की आज़ादी के नाम पर उसका दोहरा चरित्र सामने आया. बदलते शक्ति संतुलन को पचा नहीं पा रहे पश्चिम देश. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article