नूंह से न्यूयॉर्क तक कैसे लोगों को ठगता है भारत का OTP माफिया, कहीं आपको तो नहीं आते ऐसे कॉल?

NDTV की 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री "Inside The OTP Mafia: Nuh To New York" ओटीपी घोटालों, ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन के इस काले रहस्य को उजागर करती है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

ये डॉक्यूमेंट्री घोटालों, ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन के इस काले रहस्य को उजागर करती है.

नई दिल्ली:

भारत में साइबर क्राइम (Ciber Crime) का दायरा हमारी सोच से कई आगे निकल चुका है. हर दिन करीब 20 हजार लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. भारत के साइबर क्रिमिनल रोजाना करीब 140 से ज्यादा अमेरिकियों के साथ भी फ्रॉड कर रहे हैं. ये मामले वो हैं, जो अब तक रिपोर्ट किए गए हैं. बिना रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी.

झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम के हब के तौर पर पूरे देश में कुख्यात है. इसे आप साइबर क्राइम का ट्रेनिंग सेंटर कहेंगे, तो गलत न होगा. जामताड़ा जैसे साइबर फ्रॉड के अड्डे अब पूरे देश में खुल गए हैं. इनमें से आधे से ज्यादा मामले यानी 54% सिर्फ चार जिलों से सामने आए हैं. NDTV साइबर क्राइम और साइबर क्रिमिनल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज  "OTP Mafia Documentary" लेकर आया है. ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज  NDTV के #Consumerconnectndtv इनिशिएटिव का हिस्सा है.

साइबर पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कई लोगों को उनके मोबाइल फोन पर इंस्टेंट लोन या मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन लोन के ऑफर मिले थे. ऑफर नहीं एक्सेप्ट करने पर बैंक कार्ड ब्लॉक हो जाने की चेतावनी भी दी गई थी. ऐसा मैसेज पाने वाले ज्यादातर लोगों को एक एक्स रेटेड वीडियो यानी एडल्ट वीडियो भी मिला, जिसमें मॉर्फ करके उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. ज्यादातर लोग कॉल डिस्कनेक्ट करके ऐसी घटनाओं को समय के साथ-साथ भूल जाने में यकीन रखते हैं. वो शिकायत दर्ज नहीं कराते. लेकिन कुछ लोग इस चक्कर में बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. लोन के जाल में फंसकर वो ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं और एक समय बाद हालात इतने खराब हो जाते हैं कि वो कोई जानलेवा कदम उठा लेते हैं.

Advertisement
NDTV की 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री "Inside The OTP Mafia: Nuh To New York" ओटीपी घोटालों, ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन के इस काले रहस्य को उजागर करती है. इसमें हरियाणा पुलिस के किए गए  लाइव छापेमारी के पहले कभी न देखे गए फुटेज शामिल हैं. वहीं, अमेरिका के फेडरल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (FBI) के टॉप एक्सपर्ट और दो टॉप स्कैमर्स के साथ बातचीत भी की गई है.

सेक्सटॉर्शन माफिया गिरोह को चलाने वाले ठग किसी शहर में बड़ी और फैंसी स्क्रीन के पीछे बैठे समझदार टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हैं. इस गिरोह में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो जामताड़ा, नूंह, मथुरा, भरतपुर जैसे कुछ क्षेत्रों में अपनी चारपाई पर बैठकर आराम से लोगों को ठग रहे हैं.

Advertisement

नोएडा और नूंह में बैठे माफिया के सदस्य हजारों मील दूर न्यूयॉर्क के लोगों को शिकार बना रहे हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल 45000 अमेरिकी इन कॉलर्स का शिकार बने. इन साइबर क्रिमिनल के पास कोई हाईटेक सेटअप नहीं है. बुनियादी मोबाइल फोन, सैकड़ों सिम कार्ड और बेगुनाह लोगों के बैंक डिटेल, फोन नंबर ही इनके हथियार हैं. इसके जरिए ये गिरोह नूंह से न्यूयॉर्क तक साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के टॉप अधिकारी ने NDTV को बताया, "हमें अमेरिका में एक दिन में 140 मामले मिलते हैं. हम इस अंतरराष्ट्रीय स्तर से निपटने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं... गांवों में कुछ भारतीय यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अमेरिकी एक्सेंट में बोलना सीख जाते हैं. वो बात करने के लिए अच्छी वोकेब्यूलरी (शब्दावली) का इस्तेमाल भी करते हैं." एफबीआई अधिकारी ने कहा, "कुछ मामलों में 100 डॉलर से लेकर कई हजार डॉलर का नुकसान शामिल है."

अमेरिका में ओटीपी माफिया द्वारा ठगी गई एक महिला ने NDTV को बताया कि उसे एक 'सरकारी एजेंसी' से फोन आया था. जिसमें दावा किया गया कि उसे नार्कोटिक्स के कारोबार के लिए पेमेंट करना होगा. महिला के इनकार के बावजूद कॉल आती रहीं. महिला के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने महिला से कहा कि अगर इनसे बचना है, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और उनसे मिलना होगा.

Advertisement

महिला ने NDTV को बताया, "मैंने हजारों डॉलर खो दिए. मेरे जीवन की लगभग 75 पर्सेंट सेविंग चली गई. इसे मैंने अपने रिटायरमेंट के बाद आगे की जिंदगी के लिए बचाकर रखा था. मेरा बेटा 17 साल का है और कॉलेज जाने वाला है. मेरी एक दिव्यांग बेटी भी है." 

ओटीपी स्कैम में हजारों सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. दिल्ली पुलिस ने इस साल अप्रैल में ऐसे ही एक ओटीपी माफिया से 22000 सिम कार्ड जब्त किए थे.

स्कैम में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. ऐसे ही कुछ अपराधियों से NDTV ने बात की. उन्होंने बताया कि वो स्कैम या फ्रॉड से मिले पैसों का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट और अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर करने में खर्च करते हैं. एक अपराधी ने कहा, "मैं फ्रॉड के पैसे से मौत-मस्ती करते हैं."

ये भी पढ़ें:-

क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार


शेयर ट्रेडिंग फर्म बनाकर दंपति ने की हजार करोड़ की ठगी, पीड़ित पूर्व MLA ने दर्ज कराई FIR

साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार