ई श्रीधरन से लेकर स्वर्ग फाउंडेशन तक... देखिए NDTV Infrashakti Awards के विजेताओं की पूरी लिस्ट

NDTV इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स के पैनलिस्टों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के CEO अश्वनी गुप्ता, L&T के कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी एंड स्पेशल इनिशिएटिव्स हेड अनूप सहाय, प्रोविडेंट हाउसिंग लिमिटेड की CEO मल्लन्ना सासालू और इंफ्राविजन फाउंडेशन की को-फाउंडर रुमझूम चटर्जी शामिल थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के सफर को सेलिब्रेट करने के लिए NDTV ने इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स का आयोजन किया.
नई दिल्ली:

भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया के पांचवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है. आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च को भी बढ़ाया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश का सबसे मुख्य निर्माणकारी खंड होता है. इस पर सरकार अगर ठीक से खर्च करती है, तो न केवल लाखों-करोड़ों नौकरियां पैदा होती हैं, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठता है. देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की इसी सफर को सेलिब्रेट करने के लिए NDTV ने मंगलवार को इंफ्राशक्ति कैंपेन के तहत इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स का आयोजन किया. 

NDTV इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स में अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने मुख्य भाषण दिया. अदाणी ग्रीन एनर्जी के CEO अमित सिंह ने कहा कि देशभर में इनोवेटर्स की खोज करने की जरूरत है, ताकि उनके नए आइडिया पर काम किया जा सके.

रूरल इंफ्रा पायनियर के लिए देहात (DeHaat) के को-फाउंडर शंशाक कुमार को Infrashakti Award दिया गया. 

अमित सिंह ने कहा, "भारत एक बड़ा देश है. हमारे पास भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुत सारे इनोवेटर्स और पायनियर्स हैं. वे ब्रांड न्यू आइडिया के साथ सामने आ रहे हैं. इन आइडिया पर काम किया जा सकता है. वास्तव में हमें ऐसा करने की जरूरत है."

इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स के पैनलिस्ट
NDTV इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स के पैनलिस्टों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के CEO अश्वनी गुप्ता,
L&T के कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी एंड स्पेशल इनिशिएटिव्स हेड अनूप सहाय, प्रोविडेंट हाउसिंग लिमिटेड की CEO मल्लन्ना सासालू और इंफ्राविजन फाउंडेशन की को-फाउंडर रुमझूम चटर्जी शामिल थी.

Advertisement

Nepra के फाउंडर संदीप पटेल को अर्बन इंफ्रा हीरो का अवॉर्ड दिया गया. 

 नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी ने दिए अवॉर्ड
इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ चर्चा में अपनी राय रखी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुधांशु मणि को इंफ्राविजनरी के लिए अवॉर्ड दिया.

NDTV Infrashakti Awards के ये हैं विजेता:-

-इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसर के लिए भारतीय स्टेट बैंक स्पेशल अवॉर्ड दिया गया.
-कनेक्टिंग इंडिया के लिए मेट्रो मैन ई श्रीधरन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.
-रिन्यूएबल एनर्जी स्टार के लिए क्वांट सोलर के फाउंडर पंकज कुमार और सिद्धांत अग्रवाल को इंफ्राशक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Quant Solar के पंकज कुमार और सिद्धांत अग्रवाल को रिन्यूएबल एनर्जी स्टार का
अवॉर्ड दिया. 

Advertisement


-ट्रांसपोर्ट ट्रेलब्लेज़र के लिए एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को इंफ्राशक्ति अवॉर्ड दिया गया.
-इंप्रा विज़नरी के लिए सुधांशु मणि को इंफ्राशक्ति अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.
-अर्बन इंफ्रा हीरो के लिए नेप्रा (Nepra)के फाउंडर संदीप पटेल को इंफ्राशक्ति अवॉर्ड दिया गया.  
- रूरल इंफ्रा पायनियर के लिए देहात के को-फाउंडर शशांक कुमार को इंफ्राशक्ति अवॉर्ड दिया गया.
-जल रक्षक के लिए अरुण कृष्णमूर्ति को इंफ्राशक्ति को ये अवॉर्ड मिला.
-सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्वर्ग फाउंडेशन को अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास