शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो).
सूरत:
महाराष्ट्र में सियासी संकट खड़ा हो गया है और उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में है. उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे ने झटका दिया है. शिंदे ताकत और लोकप्रियता के मामले में शिवसेना के दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं. वे सूरत में 22 विधायकों के साथ होटल ली मेरीडियन में जमे हुए हैं. वहां उद्धव ठाकरे ने अपने दूत मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र फाटक को भेजा. बाद में खबर आई कि नार्वेकर ने शिंदे की बात उद्धव और रश्मि ठाकरे से कराई. उद्धव ने शिंदे से वापसी के लिए कहा तो उन्होंने इनकार किया. शिंदे ने कहा कि वे यह कदम पार्टी की भलाई के लिए उठा रहे हैं.
Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: GST में कटौती के बाद आज से नए रेट लागू | PM Modi | Price Cut |Top News |GST 2.0 Rates