Exclusive: BJD राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, हम गाली की राजनीति नहीं करते- धर्मेंद्र प्रधान

संबलपुर से बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ओडिशा में पीएम मोदी की विश्वसनीयता सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी की योजनाओं से ओडिशा के लोग सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) के लिए होने वाले मतदान से पहले मौजूदा केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने NDTV से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में संबलपुर से काफ़ी वक़्त गुज़ारा. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि वह 15 साल के बाद चुनावी रण में उतरे हैं. इतने समय तक वह खुद चुनाव नहीं लड़े बल्कि दूसरों को लड़वाया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने और चुनाव लड़वाने में बहुत फ़र्क होता है. वहीं उन्होंने बताया कि आज के समय में चुनाव पहले की तुलना में काफी बदल चुका है. अब सोशल मीडिया इसमें बहुत ही अहम रोल अदा करता है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब बहुत कुछ बदल गया है. अब चुनावों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन इससे डीप फेक वीडियो के साथ ही अन्य चुनौतियां भी हैं.  सोशल मीडिया का मिसयूज भी आसानी से किया जा रहा है. इसके जरिए अफ़वाहें और झूठी बात फैलाई जाती हैं. उन्होंने एआई की तुलना में ह्युमन इंटेलिजेंस पर ज्यादा भरोसा जताया.

"ओडिशा में बन रही बीजेपी सरकार"

संबलपुर से बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ओडिशा में पीएम मोदी की विश्वसनीयता सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी की योजनाओं से ओडिशा के लोग सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए हैं. पीएम मोदी भी ओडिशा पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है. बता दें कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि 2014 में 5000 करोड़ वाला खनिज राजस्व साल 2024 में बढ़कर 50 हज़ार करोड़ हो गया है. केंद्र की उज्ज्वला योजना के सिलिंडर का लाभ 55 लाख लोगों को मिला है. वहीं 34 लाख लोगों को घर मिले हैं. 

बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार की नाकामियों को गिनवाते हुए कहा कि  60 फ़ीसदी महिलाओं में ख़ून की कमी है और 66 फ़ीसदी बच्चे ख़ून की कमी और कुपोषण के शिकार हैं. सिर्फ इमारत बनवा देने से इलाज नहीं होता है, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर तक नहीं हैं. पटनायक सरकार पिछले 24 सालों से ओडिशा में है, लेकिन फिर भी हेल्थ सेक्टर का हाल बहुत ही खराब है. 

उन्होंने कहा कि नवीन सरकार ने 10 हज़ार करोड़ रुपए पानी पर ख़र्च कर दिया, लेकिन महानदी, हीराकुद डैम के पास गंदगी की वजह से लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं. सिंचाई के लिए पानी तक की किल्लत है. राज्य में शिक्षा का हाल भी बहुत खराब है. शिक्षकों की कमी की वजह से स्कूल बंद हो रहे हैं. बच्चे स्कूलों को छोड़ रहे हैं. उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं की हालत बहुत ख़राब है. राज्य में माइग्रेशन भी तेजी से हो रहा है. काम नहीं मिलने की वजह से लोग राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं. प्राकृतिक संसाधन का मौजूदा सरकार ठीक से इस्तेमाल ही नहीं कर रही है. ओडिशा का 24 साल से विकास नहीं हुआ है. बीजेडी सरकार पर हमलावर धर्मेंद्र प्रधान ने पूछा कि आप सत्ता का सुख ले रहे हैं या विकास कर रहे हैं. 

Advertisement

"क्या नवीन पटनायक को ओडिशा में उत्तराधिकारी नहीं मिला?"

वीके पांडियन को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि साढ़े 4 करोड़ ओडिशा के लोगों में नवीन पटनायक को क्या एक भी उत्तराधिकारी नहीं मिला. वह पिछले दरवाजे से एक बाहरी को ओडिशा पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि एक बाबू यानी कि एक पूर्व नौकरशाह को उन्होंने ओडिशा का चेहरा बना दिया. बीजेडी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सीएम पटनायक जहां से चुनाव लड़ते हैं, वह जगह पलायन का गढ़ है.  गंजाम जिले से सबसे ज्यादा पलायन हुआ है. 

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. ओडिया समाज से बीजेपी की एक प्रतिबद्धता है. उन्होंने ओडिशा में खाली पड़े सरकारी नौकरी के पदों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक लाख सरकारी नौकरी के पद ख़ाली पड़े हैं, लेकिन नवीन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बार बीजेपी ही नंवर-1 बनेगी. उन्होंने साफ किया कि राजनीति में हमारा कोई दुश्मन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई आइडिया, विजन या जिम्मेदारी है ही नहीं. 

Advertisement

 वहीं उड़िया अस्मिता की बात करते हुए  धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेडी की नवीन पटनायक सरकार को विकास के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जब उड़िया अस्मिता की बात की जाती है तो उसका मतलब ये है कि राज्य में विकास नहीं हुआ. 

"बीजेपी बहुमत से ज्यादा सीटें जीतेगी"

ओडिशा की मौजूदा सरकार पर हमलावर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी की सोच और नज़रिये से कॉम्पिटिशन करने से कुछ नहीं मिलेगा. पटनायक सरकार लोगों के मन से उतर गई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वह किसी भी दल को हल्के में नहीं आंकते हैं. उनके सामने चुनावी मैदान में मौजूद शख्स उनके छोटे भाई जैसा है. वहीं उन्होंने दावा किया कि ओडिशा में 21 सीटें जीतकर बीजेपी वंबर-1 पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी बहुमत से ज़्यादा सीटें बीजेपी हासिल करेगी. वहीं चेहरे के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती है. चेहरा कौन होगा. ये तो पार्टी तय करेगी. विकास को लेकर सबके मन में विश्वास पैदा करना ही मोदी सरकार का लक्ष्य है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी नंबर-2 थी, लेकिन इस बार वह नंबर-1 पार्टी बनकर उबरेगी.  ओडिशा की जनता इस बार बीजेपी के विकास के मॉडल को चुनेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी गाली देने वाली पार्टी नहीं है. हम 24 साल की नवीन सरकार की नाकामी के मुद्दे को जनता के सामने उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग भी इस बार मोदी जी को और समर्थन देंगे.

"सिर्फ चमकदार टाइल्स से नहीं होगा जगन्नाथ मंदिर का विकास"

बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेडी ने हालही में जगन्नाथ मंदिर का मुद्दा उठाया था. लेकिन जगन्नाथ मंदिर का विकास सिर्फ चमकदार टाइल्स लगाने से नहीं होगा. उन्होंने बीजेडी पर बीजेपी का आइडिया चुराने का भी आरोप लगाया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बहाने सांस्कृतिक विरासत दफ़न करना ठीक नहीं. अयोध्या में पुरानी विरासत को बिना किसी बाधा फिर से नया किया गया. उसी तरह से ओडिशा में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें-अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवार कौन? राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर आज सस्पेंस खत्म कर सकती है कांग्रेस

ये भी पढ़ें-"हमारा चुनाव BJP और EVM दोनों से है..." NDTV से बोले दिग्विजय सिंह


 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?