आज मैनपुरी में NDTV इलेक्शन कार्निवल, SP के गढ़ में सेंध लगाने के लिए BJP की कितनी तैयारी

समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. जिनका मुकाबला सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आज यूपी के मैनपुरी में एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. पहले चरण में यूपी के आठ सीटों पर मतदान होना है. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले यूपी के लिए BJP की तीसरी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में यूपी के सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. वहीं चर्चित सीट मैनपुरी (Mainpuri) से बीजेपी ने इस बार डिंपल यादव (Dimple yadav) के सामने जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. मैनपुरी को सपा (Samjawadi Party) का गढ़ माना जाता है. ऐसे में सभी को ये जानना है कि इस बार यहां किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा.

मैनपुरी की चुनावी जंग में इस बार कितनी दिलचस्प होगी और कौन किस पर भारी पड़ेगा. यहीं जानने के लिए आज एनडीटीवी का चुनावी कार्निवल (Ndtv Election Carnival) आज मैनपुरी में है. क्या BJP उम्मीदवार इस बार पीएम मोदी के विकास कार्यों के दम पर सपा की डिंपल यादव को हरा पाएंगे? डिंपल यादव और जयवीर सिंह ठाकुर की एक-दूजे के खिलाफ चुनावी तैयारी कितनी पुख्ता है. एनडीटीवी कार्निवल में ग्राउंड से इसी बारे में विस्तार से बात होगी. मैनपुरी में कौन से मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों से जाना जाएगा.

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. जिनका मुकाबला सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव से होगा. दोनों ने इस सीट पर अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं. सिंह ने बुधवार को कहा कि ''उन्होंने (डिंपल ने) उप चुनाव में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रति सहानुभूति लहर के चलते जीत हासिल की थी, लेकिन, अब समय बीत चुका है और लोग क्षेत्र में विकास कार्य का हिसाब मांग रहे हैं, जिसका मौजूदा सांसद के पास कोई जवाब नहीं है.''

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की केंद्र और योगी आदित्यनाथ की राज्‍य सरकार की नीतियों और उत्तर प्रदेश में “कानून-राज” का हवाला देते हुए सिंह ने दावा किया कि राज्य की जनता ने जिस तरह 2022 के विधानसभा में जनादेश देकर दूसरी बार योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया, उसी तरह के तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी. सिंह ने यह दावा भी किया कि मैनपुरी विधानसभा सीट को भी सपा का गढ़ कहा जाता था, जिसे जीतकर उन्होंने उनका (सपा) गढ़ तोड़ दिया और अब लोकसभा में भी हम सपा के गढ़ को तोड़ देंगे.

Advertisement

बीजेपी प्रत्याशी के दावे पर हालांकि डिंपल यादव ने कहा कि ''यहां (मैनपुरी) से कोई भी आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सपा भारी अंतर से चुनाव जीतेगी.'' डिंपल यादव ने कहा, 'किसी को तो भाजपा को मैदान में उतारना ही था.' डिंपल ने ‘पीटीआई वीडियो' सेवा से कहा, ''यहां से कोई भी आए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. समाजवादी पार्टी भारी अंतर से मैनपुरी सीट जीतने के लिए तैयार है.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मानती हैं कि उनकी पार्टी के लिए कोई राजनीतिक चुनौती है, तो डिंपल ने कहा, 'हमें लोगों का भारी समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार के नतीजे पिछली बार से कहीं बेहतर होंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें : भरतपुर में BJP-कांग्रेस किन मुद्दों पर जनता को लुभाएंगी - NDTV कार्निवल में दोनों प्रत्याशियों ने बताया

ये भी पढ़ें : "कांग्रेस 70 साल में न कर सकी, वह PM ने 10 साल में कर दिया..." : NDTV इलेक्शन कार्निवल में भरतपुर का मूड

Featured Video Of The Day
SA vs IND 4th T20I: Tilak Verma ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने