NDTV-CSDS सर्वे : PM के तौर पर मोदी पहली पसंद, राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन PM मोदी से कोसों दूर

NDTV-CSDS सर्वे में शामिल 43% लोगों ने नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम अपनी पहली पसंद बताया. 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम के तौर पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

25 फीसदी लोग पीएम मोदी को अच्छा वक्ता मानते हैं.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ लगातार विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों में राहुल गांधी को लेकर सर्वसम्मति फिलहाल नहीं बन पाई है. ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर NDTV ने लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के साथ मिलकर सर्वे किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राहुल गांधी में कौन जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं.

NDTV-CSDS के सर्वे में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कराए गए सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि अगर आज चुनाव हुए तो पीएम के तौर पर किसे देखना चाहेंगे? सर्वे में शामिल 43% लोगों ने नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम अपनी पहली पसंद बताया. वहीं, 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम के तौर पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं.

2019 के चुनाव के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ी राहुल गांधी की लोकप्रियता
सर्वे के मुताबिक, लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी को कुछ बढ़त मिलती दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता की तुलना की जाए, तो पीएम मोदी की लोकप्रियता 43 फीसदी है, जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 27 फीसदी है. दिलचस्प बात यह है कि 2019 से 2023 के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता 44 फीसदी से घटकर 43 फीसदी हो गई है, जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 24 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है. 2023 में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फिर भी लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी अभी पीएम मोदी से बहुत पीछे हैं. 

Advertisement

नरेंद्र मोदी कैसे लगते हैं?
NDTV-CSDS के सर्वे में शामिल लोगों से यह भी सवाल किया गया था कि उन्हें नरेंद्र मोदी कैसे लगते हैं? सर्वे में शामिल 40 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पसंद हैं. 23 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को नापसंद किया. 25 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी न तो अच्छे लगते हैं और न बुरे लगते हैं. जबकि 12 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

क्यों पसंद हैं पीएम मोदी?
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी उन्हें क्यों पसंद हैं? 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि वो एक अच्छे वक्ता हैं. 20 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी को उनकी विकास पुरुष वाली छवि के कारण पसंद करते हैं. सर्वे में शामिल 13 फीसदी लोग पीएम मोदी को उनकी मेहनती छवि की वजह से पसंद करते हैं. 11 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी को उनकी नीतियों की वजह से पसंद करते हैं. 13 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को एक करिश्माई नेता बताया, जबकि 3 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी.

Advertisement

'भारत जोड़ो' यात्रा से बढ़ी राहुल गांधी की लोकप्रियता?
सर्वे में शामिल लोगों से राहुल गांधी को लेकर सवाल किए गए. इनमें से  26% लोगों ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी हमेशा से ही पसंद हैं. 15% लोगों ने कहा कि वो 'भारत जोड़ो' यात्रा के बाद से राहुल गांधी को पसंद करने लगे हैं. सर्वे में शामिल 16% लोगों ने कहा कि वो राहुल गांधी को पसंद नहीं करते हैं. जबकि 27% लोगों ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी न तो अच्छे लगते हैं और न बुरे लगते हैं. वहीं, 16 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

2024 के चुनाव में मोदी का चैलेंजर कौन?
अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 34 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी का चैलेंजर माना है. 11% लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जबकि 5% लोगों ने अखिलेश यादव पीएम मोदी का चैलेंजर माना है. 2023 के चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. लेकिन सर्वे में सिर्फ 1 फीसदी लोगों ने उन्हें पीएम मोदी का चैलेंजर माना है. जबकि 18% लोगों ने अन्य को मोदी का चैलेंजर माना.

कैसे हुआ सर्वे?
इस सर्वे को 19 राज्यों के 71 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया है. कुल मिलाकर 7 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई. इनमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं, जिन्हें रैंडमली सिलेक्ट किया गया है. यह सर्वे 10 से 19 मई 2023 के बीच किया गया है.
 

ये भी पढ़ें:-

NDTV-CSDS सर्वे : PM Narendra Modi ही आज भी हैं पहली पसंद, BJP का वोट शेयर भी कायम

NDTV-CSDS सर्वे : ED-CBI पर बंटी हुई राय, 37% लोगों ने माना- कानून के मुताबिक काम कर रही एजेंसियां

 NDTV-CSDS सर्वे : मोदी सरकार के काम से 55% हिन्दुस्तानी नाराज़ नहीं, 47% ने कहा- हुआ है विकास

Topics mentioned in this article