Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूर्वानुमानों में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है. स्टॉक मार्केट यह मान चुका है कि केंद्र में एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सत्ता संभालने जा रही है. यानी कि नतीजे आने पर बीजेपी की जीत स्टॉक मार्केट पर शायद असर नहीं डाल सकेगी. सोशल एक्टिविस्ट और स्टॉक मार्केट वाचर मुदार पाथेरिया का कहना है कि, भाजपा जीत गई तो स्टॉक मार्केट के रिएक्शन पर सरप्राइज न हों, यानी कि यह थोड़ा नीचे भी गिर सकता है क्योंकि यह तो आलरेडी फैक्टर है.
मुदार पाथेरिया ने बैटलग्राउंड एट एनडीटीवी (battleground at NDTV) में एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के एक सवाल के जवाब में उक्त बात कही.
लोकसभा चुनाव को लेकर स्टॉक मार्केट क्या रीड कर रहा है? इस सवाल पर सोशल एक्टिविस्ट और स्टॉक मार्केट वाचर मुदार पाथेरिया ने कहा कि, ''स्टॉक मार्केट ने फैक्टर पहले ही कर लिया है कि नरेंद्र मोदी की अगले टर्म के लिए वापसी हो रही है. तो ये तो निष्कर्ष निकाल लिया है. मैं यह भी कहता हूं कि अगर मोदी जीत गए और भाजपा जीत गई तो स्टॉक मार्केट के रिएक्शन पर सरप्राइज न हों, यानी कि यह थोड़ा नीचे भी गिर सकता है क्योंकि यह तो आलरेडी फैक्टर है. इसमें अब कोई रहस्यमयी घटना नहीं है. अब तो यह इशू है कि 300 पार, 350 पार या 400 पार.. गेम उसका है.''
उन्होंने कहा कि, हो सकता है कि चार जून के बाद मार्केट एक बार गिर भी जाए, यह कई बार हुआ है. देखिए 300 वाली भाजपा की अलग बॉडी लैंग्वेज होगी और 400 वाली भाजपा की पूरी तरह से अलग बॉडी लैंग्वेज है.