अयोध्या : राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के मद्देनजर NDRF ने की विशेष वाहनों और बचाव दलों की तैनाती

एनडीआरएफ की 2006 में आज ही के दिन स्थापना हुई थी और अभी उसके 16 बटालियन और 25 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों (आरआरसी) के तहत देशभर में 18,000 से अधिक पुरुष और महिला कर्मी तैनात हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गोताखोर दलों को सरयू नदी और शहर के अन्य जलाशयों के समीप तैनात किया गया है. (प्रतीकात्‍मक)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए NDRF की टीमों की अयोध्या में तैनाती
22 जनवरी के बाद भी NDRF की टीमें अयोध्या में तैनात रहेंगी
समारोह में पीएम मोदी और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे
नई दिल्‍ली:

भूकंप और बाढ़ जैसी घटनाओं के साथ ही रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) दलों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के मद्देनजर अयोध्या में तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि ये दल किसी भी आपदा से निपटने के लिए अयोध्या में तालमेल संबंधी अभ्यास कर रहे हैं.

उन्होंने यहां एनडीआरएफ के 19वें स्थापना दिवस समारोह के इतर कहा, ‘‘एनडीआरएफ के कई दल, दिल्ली में हाल में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बल द्वारा खरीदे गए हानिकारक सामग्री रोधी वाहन (हजमत) अयोध्या में तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा या परेशानी से प्रभावी रूप से निपटा जा सके.''

करवाल ने कहा कि हमारी बटालियन के कमांडिंग अधिकारी अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये दल 22 जनवरी के समारोह के बाद भी अयोध्या में तब तक तैनात रहेंगे, जब तक कि शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है.

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे. 

प्रत्येक वाहन पर 15 करोड़ का खर्च

कई टन वजनी हजमत वाहनों का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने किया है और स्वदेश निर्मित प्रत्येक ऐसे वाहन पर करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आया है. एनडीआरएफ के पास अभी ऐसे सात वाहन हैं और उनमें से दो से तीन वाहनों को अयोध्या भेजा गया है.

Advertisement
गोताखोरों को भी किया गया तैनात 

संघीय आपदा मोचन बल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बल के गोताखोर दलों को डूबने की किसी भी घटना से निपटने के लिए सरयू नदी और शहर के अन्य जलाशयों के समीप तैनात किया गया है.

Advertisement
2006 में हुई थी एनडीआरएफ की स्‍थापना 

एनडीआरएफ की 2006 में आज ही के दिन स्थापना हुई थी और अभी उसके 16 बटालियन और 25 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों (आरआरसी) के तहत देशभर में 18,000 से अधिक पुरुष और महिला कर्मी तैनात हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वालों में अयोध्या जाने की हिम्मत नहीं : कांग्रेस पर बरसीं उमा भारती
* भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से विशेष रथ अयोध्या पहुंचा
* इलाहाबाद HC का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan Breaking: Jammu में PAK का Drone Attack, Air Defense System ने किया नाकाम
Topics mentioned in this article