'दोनों नदी के दो छोर', PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP की सफाई

पीएम आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट चली है. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई:

एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बीच रविवार को एक बैठक हुई. पीएम आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट चली है. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, एनसीपी ने इन अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि इसकी जानकारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पहले से थी. इस बैठक पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा,  'संघ का राष्ट्रवाद और एनसीपी का राष्ट्रवाद अलग है. दोनों नदी के दो छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते.'

उन्होंने बताया, 'बैंकिंग रेगुलेटरी कानून बदलने से सहकारिता क्षेत्र को नुकसान हुआ है. ऐसा शरद पवार का मानना है. उसी संदर्भ में पहले उनकी प्रधानमंत्री से फोन पर बात हुई थी. उसी संदर्भ में आज दिल्ली में उन्होंने मुलाकात की. इसके अलावा कोरोना टीके की कमी पर भी चर्चा हुई.' देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार की दिल्ली में किसी भी तरह की मुलाकात से भी उन्होंने इनकार किया. 

शरद पवार और PM मोदी के बीच 50 मिनट तक चली बैठक, सियासी अटकलें तेज

साथ ही उन्होंने कहा, 'शरद पवार की प्रधानमंत्री से जो मुलाकात हुई, उसकी जानकारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री को थी. कोई ये अचानक से मीटिंग नहीं हुई है. सहकारिता क्षेत्र में जो परेशानियां हैं, उसके लिए पहले से मीटिंग तय थी.

Advertisement

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद सत्र से पहले चीन के मामले पर शरद पवार और एके एंटनी को दी जानकारी

Advertisement

इसके अलावा नवाब मलिक ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है. ना ही कोई एजेंसी कानून से बड़ी होती हैं. अदालत में लड़ाई लड़ी जाएगी. शरद पवार को ED का नोटिस दिया गया था, बाद में वापस ले लिया गया. किसी एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ प्रधानमंत्री से मुलाकात का विषय नहीं हो सकता.'

Advertisement

PM मोदी से मिले शरद पवार, 50 मिनट तक चली बैठक

Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'
Topics mentioned in this article