अब PM आवास के सामने हनुमान चालीसा और नमाज़ पढ़ने की मांग, NCP की नेता ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

NCP की महिला नेता का कहना है कि अगर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को फायदा दिख रहा है तो वह देश का फायदा करने पीएम मोदी के आवास दिल्ली में जाकर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

मुंबई:

महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग वाले मामले ने पहले से ही तूल पकड़ रखा है. अब इसके जवाब में नेशनल कांग्रेस पार्टी की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के सामने नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी. उत्तर मुंबई राष्ट्रवादी की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने  गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समय मांगा है.

फहेमीदा हसन का कहना है कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ और दुर्गा पूजा करती है. लेकिन जिस तरह से देश मे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना आवश्यक हो गया है. उनका कहना है कि अगर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को फायदा दिख रहा है तो वह देश का फायदा करने पीएम मोदी के आवास दिल्ली में जाकर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे, 80 साल की महिला शिवसैनिक से उनके घर जाकर मिले

फहेमीदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे भारत के प्रिय प्रधानमंत्री के निवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र गुरू ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा कि कृपया करके मुझे समय और दिन के बारे में  भी सूचित किया जाए.

VIDEO: पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर'- ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा | पढ़ें