नासिक के जिस होटल में ठहरे थे शरद पवार, वहां गये NCP के प्रदेश अध्यक्ष : NCP(शरद गुट) का दावा

नासिक में 20 मई को मतदान होना है. कहा जा रहा है कि लोकसभा का टिकट न मिलने से इलाके में प्रभावशाली एनसीपी के एक अन्य नेता तथा राज्य में मंत्री छगन भुजबल पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के नासिक में जिस होटल में पार्टी के शीर्ष नेता ठहरे हुए थे, प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के प्रदेश प्रमुख भी उसी होटल में गये थे. देशमुख ने यहां मीडिया को बताया कि अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे नासिक में उसी होटल में गये थे जहां एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ठहरे थे.

देशमुख ने मुलाकात की तारीख या होटल का नाम बताये बिना कहा, "तटकरे होटल में गये... हमें पता नहीं क्यों. वह हमारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं से भी मिले. उन्होंने मुझसे या एनसीपी (एसपी) के किसी अन्य नेता से संपर्क नहीं किया."

नासिक में 20 मई को मतदान होना है. कहा जा रहा है कि लोकसभा का टिकट न मिलने से इलाके में प्रभावशाली एनसीपी के एक अन्य नेता तथा राज्य में मंत्री छगन भुजबल पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं.

देशमुख ने लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरणों में बदलावों की कयासबाजी पर विराम लगाते हुए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि तटकरे एनसीपी (एसपी) से संपर्क करते भी हैं तो पार्टी उन्हें कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं देगी और न ही पार्टी में दोबारा शामिल किया जाएगा. शरद पवार द्वारा बनायी गई पार्टी का जुलाई 2023 में विभाजन हो गया था. तटकरे अजित पवार के गुट में चले गये थे.

रायगढ़ लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद तटकरे इस बार भी इस सीट पर महायुति-एनसीपी के संयुक्त उम्मीदवार हैं जहां 7 मई को मतदान हो चुका है. उनका मुकाबला महाविकास अघाड़ी (एमवीए)-शिव सेना (यूबीटी) के अनंत गीते से था. राज्य में 20 मई को 13 सीटों पर वोटिंग से साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात