हिंजेवाड़ी में एक कार्यक्रम में दौरान सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लग गई.
पुणे:
महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र के हिंजेवाड़ी में एक कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करने के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गई. हालांकि समय रहते आयोजकों की नजर पड़ गई और उन्होंने सुप्रिया सुले को सावधान किया, जिससे समय रहते ही आग बुझा दिया गया.
सुप्रिया सुले हिंजवाड़ी के लक्ष्मी चौक के पास विठ्ठल लॉन में कराटे प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए गईं थी. घटना उद्घाटन के मौके पर दीया जलाने के दौरान हुआ.
सांसद सुप्रिया सुले फिलहाल सुरक्षित हैं.
Featured Video Of The Day
'जूते से मारो...'Bangladesh Violence को लेकर Maulana Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान














