महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मुंबई के बांद्रा पश्चिम से 3 बार विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अब उनके शव का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हो रहा है. घटना की सूचना के बाद देश भर में उनके जानने वालों में दुख की लहर है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में अपनी अलग पहचान बनायी थी. घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. +
मुंबई के लीलावती अस्पताल में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहुंचे हैं वह बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने आए थे, जिनकी शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई. बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे.
बांद्रा ईस्ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई गईं. पटाखें की अवाज की आड़ में उनपर फायरिंग हुई है और गोली उनके पेट में लगी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. इसके बाद भी उनकी हत्या की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लाइव अपडेट:
- मुंबई के लीलावती अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद बाबा सिद्दीकी का शव मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया. यहां बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
- मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बिश्नोई गैंग का होने का दावा किया है. सूत्रो के अनुसार, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतज़ार भी कर रहे थे. पुलिस को शक है कि आरोपियों के साथ कोई और भी था जो जानकारी मुहैया करवा रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
- घटना की सूचना मिलते ही एक्टर संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे.
- बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दें.'
- महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.
- CM एकनाथ शिंदे ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, एक यूपी का और दूसरा हरियाणा का है. एक फरार है. मैंने पुलिस से कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. मैंने उनसे सख्त कदम उठाने को कहा है. मुंबई पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जानी जाती है. हम उन्हें पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.'
- अशोक चव्हाण ने कहा, 'मेरे घनिष्ठ मित्र, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर बेहद चौंकाने वाली है. हमने विधानमंडल में एक साथ काम किया. हम कैबिनेट में साथ थे. उनका नेतृत्व जनता से जुड़ा था और सभी समाजों में सर्वमान्य था. बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन से मैंने एक साहसी मित्र खो दिया है.'
- प्रफुल्ल पटेल ने एक्स पर लिखा, 'बाबा सिद्दीकी ने कहा कि निधन के बारे में जानकर गहरा आघात और दुख हुआ. इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उसकी आत्मा को शांति मिलें.'
- शरद पवार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.'
- NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, "चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!"
- पुलिस सूत्रों ने कहा कि बाबा सिद्दकी पर जिस पिस्तौल से हमला किया गया था. उसको जब्त कर लिया है. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था.
- महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कहा कि NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
- बांद्रा पुलिस सूत्र ने बताया की शूटर्स ने कुल 6 राउंड फायरिंग की है, जिसमें से चार गोली बाबा सिद्दीकी को लगी है.
- शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठा qकरे ने कहा कि बाबा सिद्दीकी जी हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.
- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां गोली लगने से उनकी मौत हो गई. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुंबई पुलिस के अनुसार, फायरिंग में 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था.
- बाबा सिद्दीकी फायरिंग मामले में शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी जी के बारे में यह दर्दनाक घटना सामने आई है, जो पूर्व मंत्री रहे हैं, 3 बार विधायक रहे हैं, जिनके पास Y श्रेणी की सुरक्षा थी, उन्हें मुंबई के बांद्रा जैसे इलाके में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। सवाल यह उठ रहा है कि आज मुंबई में कानून व्यवस्था कहां है? आज अगर किसी संरक्षित व्यक्ति की इस तरह से हत्या की जाती है, तो सवाल यह उठता है कि आम लोग खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेंगे.
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. पहले सिद्दीकी कांग्रेस से जुड़े रहे और बीते फरवरी में पार्टी छोड़ दी और अजीत पवार की NCP में शामिल हो गए थे. वहीं, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अगस्त में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.
यह गोलीबारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है. सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए और 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने एक्स पोस्ट में कहा, 'पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की प्रदेश सरकार की वाई लेवल सुरक्षा के दौरान गोली मारकर हत्या की घटना बेहद चौंकाने वाली और दुखद है. बाबा सिद्दीकी राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. जब हम कांग्रेस पार्टी में थे तो हमने सहयोगियों के रूप में पार्टी के लिए मिलकर काम किया है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना.'
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए. मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्व विधायक न केवल अपने राजनीतिक कौशल के साथ-साथ भव्य पार्टियों की मेजबानी के लिए भी जाने जाते हैं.बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. हाल के वर्षों में काफी वहां सक्रिय भी थे. पिछले कुछ वर्षों में पटना में भी इफ़्तार पार्टी का आयोजन करते थे. सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हुए विवाद सिद्दीकी द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में सुलझ गया था. एक्टर संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं. बाबा सिद्दीकी के साथ एक और व्यक्ति इस हमले में घायल हुआ है. हालाकि, सूत्र बताते है कि हमलावरों के प्रमुख टारगेट बाबा सिद्दीकी ही थे.
ये भी पढ़ें-: