शरद पवार ने गौतम अदाणी के साथ साणंद के एक गांव में कारखाने का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार शनिवार को अहमदाबाद में उद्योगपति गौतम अदाणी के कार्यालय और आवास पर गए. शरद पवार और गौतम अदाणी ने सबसे पहले अहमदाबाद के साणंद के एक गांव में एक कारखाने का उद्घाटन किया. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एनसीपी प्रमुख अहमदाबाद में अदाणी के आवास और दफ्तर पर भी गए.
शरद पवार ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कारखाने का रिबन काटते हुए अपनी और अदाणी की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘श्री गौतम अदाणी के साथ गुजरात में वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले ‘लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर' का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी.''
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Mokama से Anant Singh आगे, Mahua से पिछड़ रहे Tej Pratap Yadav | Breaking














