'गृहमंत्री दिल्ली को हिंसा से बचाने में असफल रहे'- शरद पवार का अमित शाह पर हमला

शरद पवार ने कहा कि अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो संदेश पूरी दुनिया में जाता है. विश्व कल्पना करेगा कि दिल्ली में अशांति है. आप सत्ता में हैं लेकिन आप दिल्ली को नहीं संभाल सकते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली की सांप्रदायिक दंगों से रक्षा नहीं कर सके. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राकांपा की रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी. दिल्ली राज्य को (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन वहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है जिसको अमित शाह देखते हैं. शाह शहर को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे.''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो संदेश पूरी दुनिया में जाता है. विश्व कल्पना करेगा कि दिल्ली में अशांति है. आप सत्ता में हैं लेकिन आप दिल्ली को नहीं संभाल सकते.'' पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और उनके मालिकों का उल्लेख होर्डिंग पर किया गया हैं. साथ ही यह भी लिखा गया है कि लोगों को ऐसी दुकानों से खरीदारी नहीं करनी चाहिए. यह तस्वीर उन राज्यों में आम है जहां पर भाजपा सत्ता में है.'' 

बताते चलें कि पवार बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि  भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इसके कुछ संगठनों का समग्र दृष्टिकोण भारत में सांप्रदायिक समस्याएं पैदा करने का है. शरद पवार ने कहा था, 'आज की स्थिति में, भारत के कुछ हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. उदाहरण के लिए, हमने रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान कभी भी परेशानी के बारे में नहीं सुना था, लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि कम से कम पांच से छह राज्यों में बहुत कुछ समस्या है. एक तरह का सांप्रदायिक तनाव है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-

"पीएम मोदी खामोश क्यों", समाज में नफरत और हिंसा को लेकर 13 विपक्षी दलों ने बोला साझा हमला

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर टकराव के बाद सांसद नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार
Video : देश-प्रदेश: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा- बीजेपी के खिलाफ कोई भी फ्रंट हो, कांग्रेस के बिना नहीं बन सकता

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article