NCB की गिरफ्त में एक और ड्रग पेडलर, सुशांत राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग केस में भूमिका की जांच होगी

नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री को रोकने वाली एजेंसी ने अभिनेता की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में राजपूत के साथ उनके फ्लेट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को पिछले हफ्ते हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NCB की गिरफ्त में एक और ड्रग पेडलर, सुशांत राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग केस में भूमिका की जांच होगी
चिंकू पठान से कथित संपर्क के आरोप में ड्रग विक्रेता गिरफ्तार (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशांत सिंह ड्रग मामले में खान की भूमिका की जांच
एनसीबी की टीम ने मंगलवार को ड्रग पेडलर को पकड़ा
पिछले हफ्ते सिद्धार्थ पिठानी हैदराबाद से गिरफ्तार
मुंबई:

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अंडरवर्ल्ड डॉन भगोड़े दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के सहयोगी, गैंगस्टर एवं नशीले पदार्थ के विक्रेता परवेज खान उर्फ चिंकू पठान (Chiku Pathan) से कथित संपर्क के आरोप में ड्रग विक्रेता हारिस खान (Haris Khan) को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनसीबी पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput's Death) से जुड़े ड्रग मामले में खान की भूमिका की भी जांच करेगी. 

खान को मंगलवार को एनसीबी की टीम ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में अंधेरी, लोखंडवाला और बांद्रा में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जाने के बाद गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया, “फिलहाल तो एनसीबी ने चिंकू पठान ड्रग्स मामले के सिलसिले में खान को गिरफ्तार किया है, लेकिन राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में भी उसकी भूमिका की जांच की जाएगी.”

नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री को रोकने वाली एजेंसी ने अभिनेता की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में राजपूत के साथ उनके फ्लेट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को पिछले हफ्ते हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने रविवार को राजपूत के दो पूर्व घरेलू सहायकों नीरज और केशव से भी मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी. राजपूत पिछले साल जून में बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले थे. 

Advertisement

एनसीबी ने दाउद इब्राहिम के गुर्गे एवं मृत माफिया डॉन करीम लाला के रिश्तेदार पठान को, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का इस साल जनवरी में भंडाफोड़ करने के बाद पड़ोस के नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

वीडियो: मुंबई के ड्रग्स रैकेट में 'डी' कंपनी कनेक्शन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो', अब तक कितने Pakistanis गए? | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article