छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पादरी की हत्या की

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुआ गांव में 17 मार्च को नक्सलियों ने यालम शंकर की हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने कहा कि यालम क्षेत्र में पादरी था और वह पुलिस का मुखबिर नहीं था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal Affected Bijapur) जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पादरी (धर्म प्रचारक) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुआ गांव में 17 मार्च को नक्सलियों ने यालम शंकर की हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि 17 मार्च को हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह यालम के घर पहुंचा और उसे बाहर ले जाकर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शुक्रवार को यालम का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधिकारियों ने बताया कि अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि नक्सलियों ने यालम की हत्या क्यों की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक पर्चा मिला है जिसमें नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने यालम को पुलिस मुखबिर बताते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि यालम क्षेत्र में पादरी था और वह पुलिस का मुखबिर नहीं था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Nitish Kumar नहीं Samrat Choudhary बने बिहार के गृहमंत्री | Breaking News