31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होगा... सुकमा मुठभेड़ पर गृहमंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah On Naxalism: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HM Amit Shah Naxal Encounter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील की है.

Home Minister Amit Shah On Naxalism: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद देश से समाप्त हो जाएगा. साथ ही उन्होंने नक्सलियों से अपील भी की है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के रास्ते को चुनें. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 नक्सलवादियों के मारे जाने के बाद, इसे 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा बताया.

अमित शाह ने किया ट्वीट

सुकमा में सुरक्षा एजेंसियों के अभियान की जानकारी देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.  प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं. हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है."

Advertisement

सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. यह अभियान 28 मार्च से जारी है, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया. 29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है.

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में अभी और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है. इस ऑपरेशन के दौरान, डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.  मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाके में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

सुकमा मुठभेड़ पर NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट: 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया

अमित शाह का दावा- 30 साल तक केंद्र में शासन करेगी बीजेपी, UCC पर दी यह जरूरी जानकारी

Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan