मिसाइल नौसेना के सी किंग हेलीकॉप्टर से फायर की गई.
नई दिल्ली:
नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया. देश की यह पहली एंटी शिप मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने बनाया है. यह मिसाइल नौसेना के सी किंग हेलीकॉप्टर से फायर की गई.
मिसाइल ने टारगेट को बिल्कुल सटीक हिट किया. स्वदेशी सीकर और गाइडेड तकनीक का भी टेस्ट किया गया जो कि 100 फीसदी सफल रहा.
यह मिसाइल दुश्मन के राडार के पकड़ में नहीं आती. इसका वजन 380 किलोग्राम है और व्यास 300 मिलीमीटर है. इसमें 110 किलो वॉर हेड है और इसकी स्पीड 980 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस मिसाइल की रेंज 5 से 55 किलोमीटर है.
इस मिसाइल के हमले से दुश्मन की शिप बच नहीं सकती है. इसका निशाना बिल्कुल सटीक है. इसे विकसित करने के लिए डीआरडीओ और नौसेना मिलकर काम कर रहे हैं. यह मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा कदम है. इसके जरिए नौसेना आत्मनिर्भर और आक्रामक होगी.
Featured Video Of The Day
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेशन फिल्म