नवजोत सिंह सिद्धू के नए ट्वीट के हो रहे चर्चे, 'तिनके से हल्‍की रुई और रुई से हल्‍का....'

कैप्‍टन साहब के साथ इस मुलाकात के पूर्व, नवजोत सिद्धू ने शायराना अंदाज दिखाते हुए एक ट्वीट किया था, इसमें उन्‍होंने कहा है कि उन्‍होंने अपने लिए न कभी (कुछ) मांगा था, न माँगा है और न माँगूँगा ..!

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चर्चा में बने रहना खूब आता है. ऐसे समय जब नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के बीच गुरुवार को हुई भेंट की खबरें जोरों पर हैं. इस बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू जल्‍द ही अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में वापसी कर सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने भी कहा है ‘ सभी चाहते हैं कि नवजोत हमारी टीम का हिस्सा बनें.'' कैप्‍टन साहब के साथ इस मुलाकात के पूर्व सिद्धू ने अपना शायराना अंदाज दिखाते हुए एक ट्वीट किया था, इसमें उन्‍होंने कहा है कि उन्‍होंने अपने लिए न कभी (कुछ) मांगा था, न माँगा है और न माँगूँगा ..!

नवजोत सिद्धू का ट्वीट-अच्‍छा इंसान मतलबी नहीं होता बस उन लोगों से दूर हो जाता है...

गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष यानी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly polls 2022) होने हैं. सियासी हलकों में सिद्धू और सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद होने की चर्चा आम रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने इन दोनों नेताओं के बीच सुलह की लगातार कोशिशें कर रही है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी नहीं चाहती कि इन दोनों प्रमुख नेताओं के अलग-अलग राह पर चलने के कारण उसे चुनाव में कोई नुकसान उठाना पड़े. इन्‍हीं प्रयासों के तहत गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई. बैठक के बाद सिंह ने कहा कल कहा था, ‘‘ हमारे बीच अच्छी बैठक हुई. उन्होंने मेरे साथ चाय पी.'' उन्होंने कहा कि सिद्धू का कोई अन्य कार्यक्रम होने की वजह से हम दोनों साथ भोजन नहीं कर पाए. अमरिंदर ने कहा, ‘‘ उन्होंने कुछ वक्त मांगा है. उन्हें समय लेने दीजिए। तब वह हमारे पास लौटेंगे. मुझे यकीन है कि वह हमारी टीम का हिस्सा होंगे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
76th Republic Day 2025: PM Modi ने War Memorial पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article