नवजोत सिद्धू 'सियासी फायदे' के लिए फैला रहे हैं झूठ : पंजाब महाधिवक्ता का PCC अध्यक्ष पर हमला

AG देओल ने 'ड्रग्स' और 'बेअदबी मामलों' में बार-बार बोलने पर पूर्व क्रिकेटर की आलोचना की और कहा है कि मामले में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को उन्होंने पटरी से उतारने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चंडीगढ़/नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के शीर्ष कानून अधिकारी यानी महाधिवक्ता (Advocate General) एपीएस देओल (APS Deol) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर 'सियासी फायदे' के लिए झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. एक प्रेस वक्तव्य जारी कर देओल ने आरोप लगाया  है कि सिद्धू राज्य सरकार और महाधिवक्ता के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू 2015 के पुलिस फायरिंग और बेअदबी कांड मामले में केस की पैरवी करने पर देओल के इस्तीफे की मांग करते रहे हैं. AG देओल ने 'ड्रग्स' और 'बेअदबी मामलों' में बार-बार बोलने पर पूर्व क्रिकेटर की आलोचना की और कहा है कि मामले में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को उन्होंने पटरी से उतारने की कोशिश की है.

'सिद्धू से मिलेगी पंजाब चुनाव में कांग्रेस को वोट हासिल करने में मदद', सांसद ने बांधे तारीफों के पुल

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले सिद्धू अपने राजनीतिक सहयोगियों के बीच राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं.

Advertisement
पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य.

शनिवार की सुबह जारी संक्षिप्त बयान में देओल ने लिखा, "अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब में आने वाले चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने के निहित स्वार्थों में पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है." 

Advertisement

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की सेवा लेने के मुद्दे पर यह बोले नवजोत सिद्धू

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कल (शुक्रवार, 5 नवंबर)  ही पंजाब कांग्रेस प्रमुख  के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. उन्होंने चन्नी सरकार में हुई कुछ नियुक्तियों के विरोध में सितंबर में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने पार्टी को एक नया अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि जैसे ही नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति हो जाएगी तो वह अपने कार्यालय लौट आएंगे लेकिन इसमें पेंच फंसता नजर आ रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एपीएस देओल के इस्तीफे को कथित तौर पर खारिज कर दिया है, जिनकी नियुक्ति से सिद्धू नाराज चल रहे हैं.

Advertisement

इस्तीफा वापस लेने के बाद सिद्धू ने 13 मुद्दों पर सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी