नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जिला कोर्ट में किया सरेंडर, रोड रेज मामले में हुई है एक साल की कैद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के सश्रम कारावास की सजा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला में कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रोड रेज मामले में सरेंडर कर दिया है. उन्हें 1988 के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा दी है. इससे पहले खबर आई थी कि सिद्धू समर्पण करने के लिए चार से छह सप्ताह की मोहलत चाहते हैं. वे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाले थे. हालांकि सिद्धू ने पटियाला के कोर्ट में आज दोपहर में सरेंडर कर दिया. 

सिद्धू के सरेंडर करने के लिए चार से छह हफ्ते की मोहलत मांगने की बात पर पंजाब के वकील ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि 34 साल का मतलब यह नहीं है कि अपराध मर जाता है. अब फैसला सुनाया गया है, तो उन्हें फिर से 3-4 हफ्ते चाहिए. हालांकि, पंजाब के वकील ने कहा कि समय देने पर विचार करना अदालत का विवेक है.  जस्टिस खानविलकर ने सिद्धू के वकील को कहा कि आप अर्जी दाखिल करें और CJI के समक्ष बेंच के गठन के लिए मेंशन करें.

हालांकि सरेंडर की मोहलत मांगने की बात से पहले खबर यही आई थी कि सिद्धू आज (शुक्रवार, 20 मई) को पटियाला कोर्ट में सरेंडर करेंगे. कांग्रेस के कुछ नेता और समर्थक शुक्रवार को सुबह नवजोत सिंह सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे. सिद्धू को 1988 के ‘रोड रेज' मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को पटियाला में एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. नवतेज सिंह चीमा सहित पार्टी के कुछ नेताओं के साथ सिद्धू जिला अदालत पहुंचे. यह अदालत कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष के आवास के पास स्थित है. चीमा, सिद्धू को एसयूवी से अदालत लेकर गए. शुक्रवार की सुबह कुछ समर्थक सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे.

Advertisement

पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने बृहस्पतिवार रात पार्टी समर्थकों को एक संदेश में कहा था कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का आग्रह किया था. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी बृहस्पतिवार की रात पटियाला स्थित आवास पर पहुंच गई थीं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. शीर्ष अदालत ने कहा था कि कम सजा देने के लिए किसी भी तरह की सहानुभूति न्याय प्रणाली को अधिक नुकसान पहुंचाएगी और कानून के प्रभाव को लेकर जनता के विश्वास को कमजोर करेगी. सिद्धू ने कल अदालत के फैसले के बाद ट्वीट किया था, ‘‘कानून का सम्मान करूंगा.'' 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज की घटना में सिद्धू को 2018 में एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी थी. पीड़ित परिवार की रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. इस घटना में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिद्धू और उनके सहयोगी रुपिंदर सिंह संधू 27 दिसंबर, 1988 को पटियाला में शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक सड़क के बीच में खड़ी एक जिप्सी में थे. उस समय गुरनाम सिंह और दो अन्य लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे. जब वे चौराहे पर पहुंचे तो मारुति कार चला रहे गुरनाम सिंह ने जिप्सी को सड़क के बीच में पाया और उसमें सवार सिद्धू तथा संधू को इसे हटाने के लिए कहा. इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. मरपीट के बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह खत्म करने का मुख्य पहलू बताया
Topics mentioned in this article