'सलाहकार बर्खास्त करें, वरना मैं कर दूंगा', नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस प्रभारी का अल्टीमेटम

यह पूछे जाने पर कि पार्टी इस विवाद से कैसे निपटेगी? रावत ने कहा, "इन सलाहकारों को पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था. हमने सिद्धू से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा है. अगर सिद्धू ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं करूंगा. हम ऐसे लोग नहीं चाहते जो पार्टी को शर्मिंदा करें."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू से सलाहकारों को हटाने को कहा है.
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress)  के प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Sigh Sidhu) को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर देगी. NDTV से बात करते हुए हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख को स्पष्ट संदेश दिया है. उनका यह संदेश मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह के एक नए विस्फोट के बाद आया है. उन्होंने सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी को गलत मानसिकता वाला बताया है.

प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली, जो हाल ही में सिद्धू की टीम में शामिल हुए थे, ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान और कश्मीर पर अपनी टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरीं.  एक फेसबुक पोस्ट में माली ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जाधारी हैं.

कैप्टन बनाम सिद्धू - कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील

रावत ने कहा, "यह खेमों की बात नहीं है, जिसने (उन बयानों पर) आपत्ति जताई है. पूरी पार्टी और राज्य को भी आपत्ति है. जम्मू-कश्मीर पर पार्टी की एक लाइन है - और वह यह है कि वह प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है."

यह पूछे जाने पर कि पार्टी इस विवाद से कैसे निपटेगी? रावत ने कहा, "इन सलाहकारों को पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था. हमने सिद्धू से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा है. अगर सिद्धू ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं करूंगा. हम ऐसे लोग नहीं चाहते जो पार्टी को शर्मिंदा करें."

पंजाब के चार मंत्रियों, कई विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया

हालांकि, रावत ने उस सवाल को दरकिनार कर दिया कि क्या अमरिंदर सिंह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी का चेहरा बने रहेंगे. उन्होंने कहा, "हम एक ही बात दोहरा नहीं सकते."

वीडियो- कैप्टन को हटाने की मांग के बाद कांग्रेस ने कहा, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

Featured Video Of The Day
Jai Jawan With Aamir Khan: स्वतंत्रता दिवस पर देखें खास पेशकश, दोपहर 12 बजे सिर्फ NDTV पर