नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का 21 जुलाई को राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन

बैठक के बाद एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शेरनी हैं. वह इन चीजों से नहीं डरतीं. उन्होंने ऐसी बहुत-सी चीजें देखी हैं, वह ईडी कार्यालय जाएंगी और इस सरकार का सामना करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेशनल हेराल्ड केस में 21 जुलाई को सोनिया गांधी होंगी पेश

कांग्रेस 21 जुलाई को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का  फैसला किया  है. दरअसल, इसी दिन ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को पेश होने के लिए  समन दिया हुआ है. पार्टी की ओर से आज (गुरुवार को) एक और अहम बैठक बुलाई गई, जहां सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और पीसीसी प्रमुख 'भारत जोड़ो यात्रा' और अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. बैठक में शीर्ष नेता विरोध मार्च और अन्य जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के साथ ही कांग्रेस के सांसद भी संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन करने का मौका लेंगे.

बैठक के बाद एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शेरनी हैं. वह इन चीजों से नहीं डरतीं. उन्होंने ऐसी बहुत-सी चीजें देखी हैं, वह ईडी कार्यालय जाएंगी और इस सरकार का सामना करेंगी.

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन बंसल से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है.

बता दें कि ईडी ने पिछले महीने जून में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों से अधिक समय तक पूछताछ की और उस दौरान भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार  के खिलाफ 'प्रतिशोध की राजनीति' करने का विरोध किया था.

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों द्वारा 'क्रूर' कार्रवाई का भी विरोध किया, जिन्होंने कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और कथित तौर पर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जबरदस्ती घुस गए.

ये VIDEO भी देखें- कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'शिवसेना ने गलत तरीके से किया वार्ड का परिसीमन'
 

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article