नासा ने शेयर की प्लूटो की इंद्रधनुषी रंगीन तस्वीर, इंटरनेट यूजर्स देखकर रह गये हैरान

अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने (NASA) अपने इंस्टाग्राम हैंडल में प्लूटो की अदभुत इंद्रधनुषी रंगीन तस्वीर शेयर की है. इस अदभुत और सुंदर तस्वीर को देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया (social media) में इसको लगातार शेयर और लाइक कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने (NASA) अपने इंस्टाग्राम हैंडल में प्लूटो की अदभुत इंद्रधनुषी रंगीन तस्वीर शेयर की है. एजेंसी द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हालिया पोस्ट में एक खगोलीय पिंड की इंद्रधनुषी रंग की तस्वीर को साझा किया गया है, जिसने इंटरनेट को भी चौंका दिया है. प्लूटो गोल ग्रह जैसी चीज है, जो हमारे सौर मंडल के सबसे बाहरी छोर पर मौजूद है. नासा द्वारा साझा की गई तस्वीर में प्लूटो इंद्रधनुष जैसे रंगों और आश्चर्यजनक प्रभावों में दिखाई देता है. 

नासा ने अपनी पोस्ट में कहा, "इंद्रधनुष कहां समाप्त होता है? नासा ने कहा है कि साढ़े 11 करोड़ किलोमीटर की दूरी से नौ अप्रैल को ली गई नई तस्वीर प्लूटो और शारोन की जानकारी प्रदान कर रही है. न्यू हराइजन्स 14 जूलाई को प्लूटो प्रणाली के पास से गुजरेगा. नासा के ग्रहीय विज्ञान विभाग के निदेशक, जिम ग्रीन ने बताया कि तस्वीर ‘इस प्रणाली का बेहद रोचक दृश्य' दिखाती है. इस फोटो को 2006 में लॉन्च किए गए न्यू होराइजन्स स्पेस प्रोब द्वारा क्लिक किया गया है. नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यान ने 2015 की गर्मियों में प्लूटो और उसके चंद्रमाओं का छह महीने का लंबा फ्लाईबाई अध्ययन किया है.

नासा के इस पोस्ट को सिर्फ एक दिन में 7.8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उपयोगकर्ताओं को प्लूटो की सुंदरता और अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लागू रंग संयोजन की प्रशंसा करते देखा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान, यह बहुत खूबसूरत है." एक अन्य ने कहा, "प्लूटो को बाहर आने के लिए बधाई! आप पर गर्व है, दोस्त."

ये भी पढ़ें:

कैमरे में कैद, दौड़कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे शख्स को ट्रेन ने मारी टक्कर

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: सड़कों पर जलभराव... लंबा ट्रैफिक जाम... मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article