पहलगाम हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया है.
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई. हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं और साथ ही लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही है. एक शख्स कह रहा है कि हम बाल-बाल बचे हैं. अब परमात्मा रक्षा करेगा. एक मिनट 3 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपना हाथ हिलाता नजर आ रहा है. साथ ही पीछे से महिलाओं की चीख पुकार सुनाई दे रही है.
'हम लोग बाल-बाल बचे हैं'
इस दौरान उस शख्स ने कहा, "यहां पर आज अटैक हुआ है आतंकियों का. हम लोग बाल-बाल बचे हैं और अब परमात्मा रक्षा करेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद और भगवान की कृपा से बचेंगे हम." इस दौरान उस शख्स के चेहरे पर खौफ साफ नजर आता है.
तीन से ज्यादा आतंकियों ने किया हमला: सूत्र
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस हमले को तीन से ज्यादा आतंकियों ने अंजाम दिया है.
पीएम मोदी लौट रहे हैं भारत
इस घटना के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर के भारत लौट रहे हैं. पीएम मोदी सऊदी अरब से लौटने के तुरंत बाद सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. साथ ही कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक भी हो सकती है.