शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों और अटल को नमन, देखिए तस्वीरें

नरेन्द्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे.


नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल भी गए और शहीद जवानों को नमन किया. 

नेशनल वॉर मेमोरियल देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.

बता दें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.  वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी (73) प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News