नागपुर हिंसा: 11 में से 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाया गया या ढील दी गई

नागपुर हिंसा : पंचपावली, शांतिनगर और लकड़गंज तथा जोन 4 के अंतर्गत सक्करदरा और इमामवाड़ा से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद यहां 11 में से 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू या तो हटा दिया गया है या उसमें ढील दी गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंघल ने शुरू में नंदनवन और कपिलनगर में प्रतिबंध हटा दिए थे, लेकिन आज शाम उन्होंने जोन 3 के अंतर्गत पंचपावली, शांतिनगर और लकड़गंज तथा जोन 4 के अंतर्गत सक्करदरा और इमामवाड़ा से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया.

उन्होंने बताया कि हालांकि जोन 3 के अंतर्गत आने वाले कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा तथा लोगों को आवश्यक खरीदारी के लिए कर्फ्यू में शाम सात बजे से रात 10 बजे तक ढील दी जाएगी.

अधिकारी ने बताया, ‘‘17 मार्च की हिंसा में घायल इरफान अंसारी की मौत के बाद जोन 5 के यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है.''

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वेल्डिंग का काम करने वाले अंसारी (40) की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई. अंसारी सोमवार रात लगभग 11 बजे घर से नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे. यह इलाका हिंसा से प्रभावित था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक के आदेशों की अवहेलना) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों और परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे छूट दी गई है.'' गत 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी एक चादर जलाई गई.

Advertisement

हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के सिलसिले में शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines