नागपुर: अज्ञात बदमाशों ने प्रंसिपल को किडनैप कर 30 लाख की मांगी फिरौती, मामला दर्ज

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल के एक प्रधानाचार्य (Principal) का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उनकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस सिलसिले में जरीपटका थाने में मामला दर्ज किया गया है.
नागपुर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल के एक प्रधानाचार्य (Principal) का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उनकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जरीपटका क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप मोतीरामानी का पता लगाने और उनका अपहरण करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम गठित की है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मोतीरामानी (50) शुक्रवार की रात अपने दुपहिया वाहन से घर से निकले थे. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी बेटी ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया. उन्होंने कहा कि फोन कॉल एक व्यक्ति ने उठाया और उसने मोतीरामानी की रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.

इसके बाद शनिवार की सुबह स्कूल के प्रधानाचार्य के परिवार के सदस्यों ने जरीपटका थाने का दरवाजा खटखटाया. अधिकारी ने कहा कि फिरौती की कॉल के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि मनकापुर इलाके में एक अस्पताल के सामने मोतीरामानी का दोपहिया वाहन खड़ा हुआ मिला. उनके मोबाइल फोन की लोकेशन नागपुर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर मौदा क्षेत्र को दर्शा रही थी. इस सिलसिले में जरीपटका थाने में मामला दर्ज किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार