लड़की और उसके परिवार वाले करते थे ब्लैकमेलिंग, शख्स ने फेसबुक लाइव के बाद कर ली आत्महत्या

मनीष ने वीडियो में बताया कि एक परिवार पिछले कई दिनों से उस पर रेप का झूठा आरोप लगा रहा है. उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लड़की और उसके मां-बाप की ब्लैकमेलिंग से परेशान 3 बच्चों के पिता ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले शख्स ने आरोप लगाया कि उससे 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया है. मृतक ने आरोप लगाया कि उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. जिससे परेशान होकर वो कन्हान नदी में कूदकर आत्महत्या कर रहा है. 

गौरतलब है कि युवती और उसके मां बाप ने मृतक पर रेप का आरोप लगाया था. मृतक का नाम मनीष उर्फ राज यादव है जिसकी उम्र 38 थी. मनीष नागपुर में ही व्यवसाय करता था. पत्नी गृहिणी है और उसे 3 बच्चे भी हैं. मनीष नागपुर के कलमना परिसर में ही रहने वाला है और 19 वर्षीय युवती से उसके प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई है.  6 सितंबर को युवती अपने घर से गायब हो गई. उसके परिजनों ने मनीष पर युवती को भगाए जाने का आरोप लगाया और लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसके बाद मनीष ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया. जिसमें उसने युवती, उसके पिता, मां और फोटो स्टूडियो के संचालक का नाम लिया.

मनीष ने वीडियो में बताया कि एक परिवार पिछले कई दिनों से उस पर रेप का झूठा आरोप लगा रहा है. उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. केस नहीं करने की एवज में उससे 5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. जब की मनीष ने खुद को बेगुनाह बताया. उसका कहना था कि युवती के साथ उसके कोई शारीरिक संबंध नहीं थे. जबरन उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगे जा रहे है. उनसे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं. लाइव वीडियो के बाद राज ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. रविवार की रात उसका शव पानी में मिला. चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. 
 

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Assassination Attempt: Donald Trump पर फिर हमले की कोशिश या चाल?
Topics mentioned in this article