नफे सिंह राठी हत्याकांड : पुलिस ने 2 शूटरों को गोवा से किया गिरफ्तार

इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बताया- शूटरों के नाम सौरभ और आशीष हैं...
नई दिल्‍ली:

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में बहादुरगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ जॉइंट ऑपरेशन के बाद 2 शूटर को गिरफ्तार किया है.शूटरों के नाम सौरभ और आशीष हैं. दोनों शूटरों की गिरफ्तारी गोवा से हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों शूटर्स कपिल सांगवान गैंग के गुर्गे हैं. पुलिस इन दोनों को गोवा से लेकर आ रही है.

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी के बेटों को फोन पर धमकी देने के मामले में शुक्रवार को राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इनेलो के नेता नफे सिंह राठी के बेटों ने दावा किया था कि उन्हें धमकी भरे कॉल आए हैं और उन्हें हत्या के बारे में मीडिया से बात नहीं करने की चेतावनी दी गई है. इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी. 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि इनेलो की प्रदेश इकाई के प्रमुख की हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी. इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. 

Advertisement

नफे सिंह राठी हत्याकांड में अबतक कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनेलो नेता के बेटे जितेंद्र राठी के बयान के आधार पर विजेंद्र राठी, संदीप राठी और पाले राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Waqf की जमीनों का सही इस्तेमाल होता तो... Congress पर जमकर बरसे PM Modi | Waqf Law | Haryana
Topics mentioned in this article