जिम्मेदारी लेने की बजाय AAP ने तो...: यमुना में ‘जहर’ वाले बयान को लेकर केजरीवाल पर बरसे नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा अरविंद केजरीवाल को अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 साल से अधिक समय में भ्रष्टाचार, झूठ और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए: जेपी नड्डा
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के आरोप-प्रत्यारोप ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार की ‘अक्षमता' को उजागर कर दिया है. उन्होंने मांग की कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘यमुना में जहर मिलाने' वाली अपनी टिप्पणी के लिए हरियाणा और दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. नड्डा ने ‘एक्स' पर ‘इंफोइनडेटा' के एक इन्फोग्राफिक को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया है कि यमुना के दिल्ली में प्रवेश करते ही प्रदूषण बढ़ जाता है.

'जनता से माफी मांगनी चाहिए'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यमुना में प्रदूषण को लेकर ‘आप-दा' के आरोप-प्रत्यारोप ने इसकी अक्षमता और इसके विफल शासन को उजागर कर दिया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदारी लेने की बजाय ‘आप-दा' सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में डर फैलाना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल को अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'' नड्डा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 साल से अधिक समय में भ्रष्टाचार, झूठ और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार से 8,500 करोड़ रुपये प्राप्त होने के बावजूद, नदी को साफ करने के लिए कोई सार्थक काम नहीं किया गया.'' ‘एक्स' पर ‘इन्फोइनडेटा' हैंडल के उपलब्ध विवरण के अनुसार, उपयोगकर्ता मई 2023 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जुड़ा और बृहस्पतिवार दोपहर यानी इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक उसके 1,914 फॉलोअर्स थे.

ये भी पढ़ें-आप संयोजक के घर कूड़ा फेंकने निकली महिलाएं, स्वाति मालीवाल ने कहा - 'डरिएगा मत केजरीवाल जी'

Featured Video Of The Day
Mumbai: Congress नेता का आरोप..'जाति पूछकर दिए जा रहे Flats' | Meera Bhayandar| Non Veg |Maharashtra
Topics mentioned in this article