मैसूर मामला : गहरे सदमे में है गैंगरेप की शिकार युवती, बयान नहीं हो सका रिकॉर्ड

कर्नाटक के गृह मंत्री ए. ज्ञानेंद्र  ने कहा, 'पीडि़ता गहरे सदमे में है, इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका  है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मैसुरू गैंगरेप मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है

Mysuru Gang-Rape:कर्नाटक के मैसूर में बॉयफ्रेंड के साथ आउटिंग के दौरान कथित तौर पर गैंगरेप की शिकार हुई 22 वर्षीय एमबीए स्‍टूडेंट गहरे सदमे में है और पुलिस अभी तक उसका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाई है. कर्नाटक के टूरिस्‍ट स्‍थल के पास हुई वारदात को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है. राज्‍य के सीएम बासवराज ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और वह अस्‍पताल में भर्ती है. उसके बॉयफ्रेंड को बुरी तरह से पीटा गया. यह दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना है और मेरी सरकार ने इसे पूरी गंभीरता से लियाा है. अपराधियों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा. '

घटना का शिकार बनी युवती महाराष्‍ट्र से हैं और मैसूर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है. वह अभी अस्‍पताल में  हैं, मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कर्नाटक के गृह मंत्री ए. ज्ञानेंद्र  ने कहा, 'पीडि़ता गहरे सदमे में है, इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका  है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.' उन्‍होंने कहा, 'अभी किसी को अरेस्‍ट नहीं किया गया है, हम डिटेल्‍स का इंतजार कर रहे हैं.' पुलिस के पास कुछ जानकारी है जिसके आधार पर वह आगे बढ़ रही है.यह घटना कर्नाटक के मैसूरु में सामने आई थी.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले में FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर ली है. FIR के अनुसार, शहर के बाहरी इलाके में चामुंडी हिल्स (Chamunda Hills) के समीप लुटेरों के गिरोह ने कपल को घेर लिया और उनसे पैसे मांगे. मना करने पर उन पर हमला किया गया. दो आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा के साथ रेप किया; उसके बॉयफ्रेंड को गिरोह के सदस्यों ने पीटा.चामुंडी हिल्स, मैसूर शहर से लगभग 13 किलोमीटर दूर, राज्य के लोकप्रिय स्थलों में से एक है जहां चामुंडेश्वरी मंदिर स्थित है.इस बीच विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने मामले को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि सरकार लोगों को जरूरी सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्‍य सरकार के मंत्री ए ज्ञानेंद्र ने कहा, 'कांग्रेस इस दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है. यह मामले का राजनीतिकरण करने का समय नहीं है. कांग्रेस के समय में भी ऐसे केस हुए थे. अब बीजेपी सत्‍ता में है और वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj के Indian Coffee House में वैचारिक लंतरानी, कुंभ की तैयारियों पर चर्चा
Topics mentioned in this article