सांसद सुधा मूर्ति का AI वीडियो दिखा मांग रहे पैसे, डीपफेक वीडियो पर बोलीं, मेरे नाम पर पैसे मत दे देना

सुधा मूर्ति ने साफ कहा कि उनके नाम पर वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फर्जी, भ्रामक और तकनीक का दुरुपयोग है. मूर्ति ने कहा कि उनकी तस्वीर और आवाज को मिलाकर ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं जो निवेशकों को किसी निवेश योजना में पैसा लगाने के लिए उकसाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने उनके नाम से वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो को लेकर कड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने साफ कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी, भ्रामक और तकनीक का दुरुपयोग है. मूर्ति ने कहा कि उनकी तस्वीर और आवाज को मिलाकर ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं जो निवेशकों को किसी निवेश योजना में पैसा लगाने के लिए उकसाते हैं. 

उन्होंने कहा, 'यह सब फेक है. यह AI और एक चालाक दिमाग का खेल है. मैं सभी निवेशकों से कहना चाहती हूं कि मैं कभी भी, कहीं भी निवेश के बारे में बात नहीं करती. आप मेरे नाम, चेहरे या आवाज को किसी निवेश स्कीम से जुड़ा देखें, तो समझिए कि वह फेक न्यूज़ है.'

सावधानी बरतने की अपील

उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि किसी भी निवेश से पहले विश्वसनीय बैंक या वित्तीय संस्थान से जानकारी जरूर लें.

मूर्ति ने कहा कि यह मामला उन लोगों से जुड़ा है जो आम लोगों की मेहनत की कमाई को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैला रहे हैं. उन्होंने नागरिकों से ऐसे वीडियो पर भरोसा न करने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की.

 
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया
Topics mentioned in this article