शिवाजी महाराज की मूर्ति के गिरने पर MVA और महायुति आमने-सामने, आज मुंबई में आंदोलन

महाविकास अघाड़ी मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक रैली निकालेगी, बीजेपी दादर में आंदोलन करेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर सत्ताधारी महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच विवाद जारी है.
मुंबई:

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिराए जाने के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी (MVA) रविवार को बड़ा आंदोलन करने जा रही ह. इसके जवाब में बीजेपी भी आंदोलन करने जा रही है. महाविकास अघाड़ी का रैली निकालेगी. यह रैली फोर्ट के हुतात्मा चौक से शुरू होकर गेटवे ऑफ इंडिया तक जाएगी. 

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के विरोध में महाविकास आघाडी एक सितंबर को मुंबई में मार्च निकालेगा. रैली में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले जैसे बड़े नेता हिस्सा लेंगे. रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी.

दूसरी तरफ, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार के नेतृत्व में बीजेपी दादर में आंदोलन करेगी. आंदोलन कैलाश लस्सी, दादर ईस्ट, मुंबई के सामने सुबह 9 बजे शुरू होगा.

Advertisement

महाराष्ट्र के मालवण में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के गिरने पर महाराष्ट्र में बड़ा सियासी बवाल शुरू हो गया है. इस मामले में बुधवार को मालवण में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ था. महाविकास अघाड़ी ने रविवार को मुंबई के गेटवे औफ इंडिया पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है.

Advertisement

महाराष्ट्र के कोंकण इलाके के मालवण के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापित की गई थी जो कि गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई. महाविकास आघाड़ी ने इसे महायुति सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा बताया है. 

Advertisement

इसके बाद यह विवाद तब और बढ़ गया जब महायुति सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने बयान दिया कि, यह हादसा आने वाले वक्त में कुछ अच्छा होने का संकेत हो सकता है.

Advertisement

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई मूर्ति को भारतीय नौसेना ने आठ महीने पहले ही किले में स्थापित किया था. मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.  हादसे के बाद महाविकास आघाडी के नेताओं की एक आपात बैठक उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री पर बुलाई गई थी. इस बैठक में तय हुआ था कि रविवार को दक्षिण  मुंबई के हुतात्मा चौक से लेकर गेटवे औफ इंडिया के सामने स्थापित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के सामने तक एक मार्च निकाला जाएगा.

सत्ताधारी महायुती का आरोप है कि विपक्ष छत्रपति शिवाजी के नाम पर राजनीति कर रहा है. हादसे के वक्त 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही थी. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center