मुस्लिम संगठनों ने धार्मिक प्रतीकों के सम्मान के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग की

देश के कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammed) को लेकर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजा सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि सभी धर्मों के प्रतीकों के सम्मान के लिए प्रभावी कानून बनाया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मदनी ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और धैर्य एवं संयम बरतने की अपील भी की. 
नई दिल्ली:

देश के कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammed) को लेकर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजा सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि सभी धर्मों के प्रतीकों के सम्मान के लिए प्रभावी कानून बनाया जाना चाहिए. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने एक बयान में कहा, ‘‘बीजेपी विधायक ठाकुर राजा सिंह द्वारा पैगंबर के अपमान का कृत्य बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. यह देश के लिए भी अमर्यादित और दुनिया में बदनाम करने वाला है. ''

उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई समय की आवश्यकता है.  हालांकि, यह आवश्यक है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस विवाद का समाधान हो सके. ''मदनी ने कहा, ‘‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद की हमेशा से यह मांग रही है कि सभी धर्मों के प्रतीकों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए, जिससे इस तरह के भड़काऊ भाषण के मामलों का समाधान हो सके.  हम केंद्र सरकार से एक बार फिर मांग करते हैं कि वह परिस्थिति की संवेदनशीलता को समझे और इस संबंध में सख्त कदम उठाने से न हिचकिचाए.''

उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और धैर्य एवं संयम बरतने की अपील भी की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने बीजेपी विधायक के कथित बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों से निपटने के लिए प्रभावी कानून बनाया जाए. 

Advertisement

उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की. तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने कथित तौर पर एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया.  हालांकि, बाद में उक्त विवादित वीडियो को सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया.  राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर बढ़े विवाद के बीच बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. 

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम