मुरुगा मठ बलात्कार : वकालतनामा की वैधता पर पीड़िताओं के वकील को एक सप्ताह का समय

पुजारी की ओर से दायर जमानत याचिका में लड़कियों की ओर से दायर 'वकालत' की वैधता पर सवाल उठाया गया है. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीश कुमार की सिंगल जज बेंच ने की. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीश कुमार की सिंगल जज बेंच ने की. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मुरुगा मठ बलात्कार मामले की कथित पीड़िताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को ‘वकालतनामा' की वैधता के संदर्भ में आरोपी पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू के दावों पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया. मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू ने पीड़िताओं की ओर से दायर वकालतनामा की वैधता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले में मठ के पुजारी एक सितम्बर से हिरासत में हैं. चित्रदुर्ग जिले के मुरुगा मठ द्वारा संचालित एक स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों ने मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की थी. 

पुजारी की ओर से दायर जमानत याचिका में लड़कियों की ओर से दायर 'वकालत' की वैधता पर सवाल उठाया गया है. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीश कुमार की सिंगल जज बेंच ने की. 

पुजारी के वकील स्वामीनी गणेश मोहनंबल ने दलील दी कि मणि नामक व्यक्ति ने दोनों लड़कियों का अभिभावक होने का दावा करते हुए 'वकालत(नामा)' दाखिल किया है, लेकिन यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है कि कथित पीड़िताओं ने वकालतनामे की सहमति दी है.

इसलिए, उच्च न्यायालय ने इस पर लिखित आपत्ति दर्ज करने के लिए पीड़िताओं के वकील को एक सप्ताह का समय दिया और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. इससे पहले दिन में पुलिस ने चित्रदुर्ग जिला सत्र अदालत में मुरुगा मठ के प्रमुख पुजारी के खिलाफ बलात्कार के मामले में 694 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था. 

यह भी पढ़े -
-- "स्‍टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी" : राजस्‍थान की घटना की जांच करेगी NCW की टीम
-- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर भारत ने कहा- हमारे कानून का पालना करना होगा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल
Topics mentioned in this article