हत्या या आत्महत्या? पुणे में भीमा नदी में मिले सभी 7 शव एक ही परिवार के, 5 गिरफ्तार

सभी शव एक-एक कर दौंड तालुका के परगांव क्षेत्र में भीमा नदी के तल में 18 से 22 जनवरी के बीच मिले थे. मृतकों में पुरुष, महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं. सभी शव एक ही परिवार के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे:

पुणे के दौंड में भीमा नदी में मिले शवों के मामले के नया खुलासा हुआ है. सभी 7 शव एक ही परिवार के थे इसलिए पुलिस पहले जहां इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला मान रही थी. वहीं अब इसमें हत्या की साजिश का सुराग मिला है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. शक है कि सभी की हत्या कर शव  को नदी में फेंका गया था. ये सभी शव एक-एक कर दौंड तालुका के परगांव क्षेत्र में भीमा नदी के तल में 18 से 22 जनवरी के बीच मिले थे. मृतकों में पुरुष, महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं. सभी शव एक ही परिवार के हैं.

बताते चलें कि घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि मरने वालों में एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी और दामाद और तीन पोते शामिल हैं. पुलिस इंस्पेक्टर ने शव को लेकर कहा था कि शव भीमा नदी के तल में एक दूसरे से 200 से 300 मीटर की दूरी पर पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: CM Yogi को Ultimatum पर क्या बोले शंकराचार्य? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article